Advertisement

अरबपति के आईलैंड पर पार्टी, गिफ्ट और प्राइवेट हेलिकॉप्टर... क्या था आगा खान स्कैंडल जिसमें हुई थी ट्रूडो की फजीहत

बिना सबूतों के भारत पर खालिस्तानी आतंकी की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने वाले जस्टिन ट्रूडो इससे पहले 2016 में भी चर्चा में रह चुके हैं. तब उन पर आगा खान स्कैंडल में शामिल होने का आरोप लगा था. उन्होंने आगा खान के प्राइवेट आइलैंट पर छुट्टियां बिताई थीं, जो कनाडा के कानून के मुताबिक गलत थीं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

साल 2016. दिसंबर का महीना था. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ बहामास के एक प्राइवेट आईलैंड पर छुट्टियां मनाने पहुंचे. कनाडा की एक महिला सांसद ओ रेगन उनके पति और ट्रूडो की लिबरल पार्टी की अध्यक्ष अन्ना गेनी भी अपने पति के साथ इस ट्रिप पर गई थीं. लेकिन यह ट्रिप जस्टिन ट्रूडो के राजनीतिक सफर में सबसे बड़ा दाग साबित हुई. 

Advertisement

छुट्टियों से लौटते ही ट्रूडो की ट्रिप जांच के दायरे में आ गई. कनाडाई पीएम पर इस ट्रिप में बड़े बिजनेसमैन आगा खान से निजी लाभ लेने के संगीन आरोप लगे. जांच हुई और इस आरोप को एकदम सही पाया गया. तब ट्रूडो ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की कि ट्रिप के लिए फंडिंग करने वाले आगा खान के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं. लेकिन कनाडा की नैतिकता आयुक्त मैरी डॉसन ने स्पष्ट किया कि ट्रूडो ने नैतिकता के नियमों को तोड़ा है. आइए जानते हैं कि यह आगा खान स्कैंडल क्या था, जिसके लिए कनाडा में आज भी जस्टिन ट्रूडो की आलोचना होती है.

ये भी पढ़ें: खालिस्तानियों के बाद अब नाजियों के सम्मान पर घिरे जस्टिन ट्रूडो

आगा खान ने ट्रूडो को पहुंचाया फायदा

पश्चिमी देशों में क्रिसमस की छुट्टियां पड़ने पर कहीं घूमने जाने का चलन है. इसलिए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर बहामास की एक ट्रिप प्लान की. अपने साथियों के साथ ट्रूडो आगा खान के प्राइवेट आइलैंड पर छुट्टियां मनाने पहुंचे. इस ट्रिप की सबसे खास और विवादित बात यह रही कि ट्रिप पर गए ट्रूडो के लिए प्राइवेट हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया गया था. इस हेलिकॉप्टर का मालिक कोई और नहीं बल्कि कनाडा के मशहूर बिजनेसमैन और आध्यात्मिक गुरु आगा खान थे. 

Advertisement
आगा खान के साथ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो.

गलती मानते हुए कहा था- आगे ध्यान रखूंगा

हालांकि, ट्रूडो ने अपनी सफाई में बार-बार कहा कि आगा खान उनके पारिवारिक मित्र हैं. उन्होंने कहा,'मैंने हमेशा आगा खान को एक करीबी पारिवारिक मित्र माना है. नासाउ से आगा खान के द्वीप तक जाने-आने की यात्रा निजी हेलीकॉप्टर पर ही होती है. आगा खान ने ही अपने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करने की पेशकश की थी. उस आइलैंड की यात्रा सिर्फ केवल निजी साधनों से होती है. लेकिन नैतिकता आयुक्त की रिपोर्ट आने के बाद अब मैं भविष्य में सभी सावधानियां बरतूंगा.'

ये भी पढें: भारत को दुश्मन बनाकर भी कुर्सी नहीं बचा पाएंगे ट्रूडो? कनाडाई मीडिया ने पूछे तीखे सवाल

ट्रूडो की सफाई को भी कर दिया था खारिज

हालांकि, ट्रूडो के बयान का भी नैतिकता आयुक्त ने खंडन कर दिया था. उन्होंने कहा था,'ट्रूडो और आगा खान का रिश्ता दोस्ती का बिल्कुल भी नहीं था. आगा खान की दोस्ती जस्टिन के पिता पियरे ट्रूडो से थी. उन्होंने बचपन में आगा खान के परिवार के साथ छुट्टियां मनाई थीं. आगा खान पियरे ट्रूडो के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. लेकिन इसके बाद भी 2013 तक लिबरल पार्टी के नेता बनने से पहले जस्टिन ट्रूडो और आगा खान के बीच कोई बातचीत तक नहीं हुई थी.'

Advertisement
इस आइलैंड पर ही जस्टिन ट्रूडो ने बिताई थी छुट्टी.

क्या कहता है कनाडा का कानून?

कनाडाई कानून के मुताबिक सरकार का कोई भी मंत्री, संसदीय सचिव या उसके परिवार का कोई सदस्य अपने निजी कार्यक्रम के लिए कमर्शियल चार्टर्ड या निजी विमान से ऑफर हुई यात्रा स्वीकार नहीं करेगा. ऐसा करने से पहले नैतिकता आयुक्त की मंजूरी लेनी होगी. कनाडा के पीएम की वेबसाइट पर भी यह बात स्पष्ट रूप से लिखी हुई है. 

ये भी पढ़ें: इंडिया-कनाडा टेंशन में कम 'खेल' नहीं कर रहा है अमेरिका, ट्रूडो को दी थी खुफिया रिपोर्ट!

NDP भी उतर आई थी विरोध में

जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के साथ मिलकर आज कनाडा में सरकार चला रही न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) भी तब ट्रूडो का खुलकर विरोध कर रही थी. एनडीपी नेता टॉम मुलकेयर ने तब कहा था कि पीएम ने कानून को तोड़ने की बात स्वीकार कर ली है. ट्रूडो की छुट्टियां असाधारण परिस्थितियां नहीं थीं. इसलिए निजी हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल की घटना को भूला नहीं जा सकता है.

लग्जरी आइलैंड पर जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे थे.

क्या है आगा खान का इतिहास?

दरअसल, आगा खान शिया इस्लाम की इस्माइली शाखा के आध्यात्मिक नेता हैं. वह करीब डेढ़ करोड़ इस्माइली मुस्लिमों का नेतृत्व करते हैं. इस्माइली मुख्य रूप से अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अफ्रीका, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में रहते हैं. एक अनुमान के मुताबिक कनाडा में 1 लाख इस्माइली रहते हैं. फोर्ब्स पत्रिका आगा खान को दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों में से एक बता चुकी है. उनकी अनुमानित संपत्ति 800 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

Advertisement

स्विट्जरलैंड में जन्मे, नैरोबी में पले-बढ़े

आगा खान का जन्म 13 दिसंबर 1936 को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में हुआ था. वह नैरोबी में पले-बढ़े, स्विस बोर्डिंग स्कूल में पढ़े और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई की. आगा खान हार्वर्ड में रहते हुए 20 साल की उम्र में शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें इमाम बन गए थे. वह अपने दादा, सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान III के उत्तराधिकारी बने थे. आगा खान का परिवार दावा करता है कि वह पैगंबर मोहम्मद के वंशज हैं. दरअसल, पैगंबर मोहम्मद के चचेरे भाई औ दामाद अली को इस्माइली मुस्लिम इमाम मानते हैं. उनका दावा है कि वह इस पीढ़ी के वंशज हैं.

इस आइलैंड पर कनाडा के बिजनेसमैन और आध्यात्मिक नेता आगा खान का स्वामित्व है.

महंगे गिफ्ट लेने के आरोप भी लगे

ट्रूडो पर यह आरोप भी लगे थे कि क्रिसमस पर आगा खान ने उन्हें महंगे-महंगे गिफ्ट दिए हैं. बाद में ट्रूडो ने संसद में कहा था कि उन्हें आगा खान ने गिफ्ट के तौर पर एक स्वेटर और एक ओवरनाइट बैग दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement