Advertisement

क्या मौत के वक्त प्रेग्नेंट थीं राजकुमारी डायना? अब भी रहस्यों के कुहासे में है पेरिस का वो कार हादसा

पारदर्शी नीली आंखों वाली राजकुमारी डायना ने नब्बे के दशक में अपने बारे में कई खुलासे कर दुनिया को चौंका दिया. उनका बेबाक अंदाज हमेशा ही उन्हें ब्रिटिश शाही घराने से अलग बनाए रहा. लगभग 25 साल पहले कार हादसे में हुई उनकी मौत अब भी राज है. क्या मौत के समय वो प्रेग्नेंट थीं और कोई एलान करना चाहती थीं?

राजकुमारी डायना की मौत के कई साल बाद इन्वेस्टिगेशन कमेटी बनी. सांकेतिक फोटो (Getty Images) राजकुमारी डायना की मौत के कई साल बाद इन्वेस्टिगेशन कमेटी बनी. सांकेतिक फोटो (Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

इन दिनों नेटफ्लिक्स पर द क्राउन का 5वां सीजन खूब देखा जा रहा है. इस दौरान प्रिंसेज डायना की जिंदगी से जुड़ी कई अनछुई बातों का खुलासा हो रहा है. दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारियों में से एक डायना की जिंदगी तो रहस्यों से भरी ही रही, लेकिन उनकी मौत भी कुछ कम रहस्यमयी नहीं. कुल 36 साल की उम्र में पेरिस में एक कार हादसे में मारी गईं प्रिंसेज की डेथ पर आज भी कई कंस्पिरेसी थ्योरीज हैं, जो दावा करती हैं कि मौत हादसा नहीं, बल्कि इसकी तह में कुछ और ही था.

Advertisement

सच अगर कुछ अलग है, तो वक्त के साथ सामने आएगा, फिलहाल हम बात करते हैं डेथ मिस्ट्री की. 

क्या सुना था दुनिया ने अगस्त की आखिरी रात
31 अगस्त 1997 की रात थी, जब दुनिया ने सुना कि पेरिस की सड़कों पर राजकुमारी की मर्सिडीज बेकाबू हो गई. सुरंग में हुए इस हादसे में उन समेत उनके कथित ब्रॉयफ्रेंड डोडी-अल-फयाद और ड्राइवर की ऑन-स्पॉट मौत हो गई. सिर्फ एक शख्स जीवित बचा, जो था उनका बॉडीगार्ड ली सैनसम. उसने बयान दिया कि कुछ फोटोग्राफर डायना की तस्वीरें लेना चाहते थे, उन्हीं से बचने के लिए ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ाई और हादसा हो गया. 

शादी के कुछ सालों बाद ही प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना के रिश्ते में खटास की खबरें आनी लगीं. सांकेतिक फोटो (AP)

उस समय बात यहीं खत्म हो गई
ब्रिटेन समेत लगभग पूरी दुनिया दुख में डूब गई. 6 सितंबर को उनके अंतिम संस्कार को लगभग 2.5 बिलियन लोगों ने टेलीविजन पर देखा. डायना को यूं ही तो लोगों की राजकुमारी नहीं कहा जाता था. एक के बाद एक लगातार कई डॉक्युमेंट्रीज बनीं, जो डायना की जिंदगी के नए-अनदेखे पहलुओं को दिखाने का दावा करती थीं. इसी बीच कुछ और भी बदला. राजकुमारी के कथित बॉयफ्रेंड के पिता ने कहना शुरू किया कि उनकी मौत हादसा नहीं, बल्कि साजिश थी. 

Advertisement

12 मिलियन पाउंड खर्च करके हुई जांच
तब तक इंटरनेट का दौर शुरू हो चुका था. आखिरकार साल 2004 में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने डायना की मौत पर इंक्वायरी बैठाई, जिसे नाम मिला- ऑपरेशन पैजेट. इससे कई तेज-तर्रार अफसरों को जोड़ा गया. जिंदा बचे बॉडीगार्ड समेत बहुत से लोगों और पीछा कर रहे फोटोग्राफरों तक से बात हुई. इस काम में लगभग साढे़ 12 मिलियन पाउंड खर्च हुए और साल 2008 में कमेटी ने कह दिया कि राजकुमारी की मौत पैपराजी से बचने की कोशिश में हुआ हादसा ही थी. चैप्टर क्लोज. 

 डायना अक्सर शाही घराने से अलग तौर-तरीकों में आम लोगों के साथ देखी जातीं. सांकेतिक फोटो (Getty Images)

डेढ़ सौ से ज्यादा कंस्पिरेसी थ्योरीज हैं
लोगों की राजकुमारी, जो सबके हंसती-बोलती, उसकी मौत का चैप्टर क्लोज नहीं हो सका, बल्कि खुसपुसाहट अब भी जारी है. इनवेस्टिगेट कर रही कमेटी ने कुल 175 थ्योरीज की जांच का दावा किया. इनमें से कुछ बातों पर आज भी चर्चा हो रही है. इनमें से सबसे ऊपर है डायना के कथित बॉयफ्रेंड के पिता का बयान. मोहम्मद एल फयाद के मुताबिक मौत के समय प्रिंसेज प्रेग्नेंट थीं, और होने वाली संतान प्रिंस नहीं, उनके बेटे की थी. शाही घराने को इसपर बहुत गुस्सा था, और इसी का बदला उन्होंने दोनों को मारकर लिया. 

Advertisement

राजकुमारी की प्रेग्नेंसी के संदेह को पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता. मौत से कुछ पहले फ्रांस में छुट्टियां मनाते हुए खुद डायना ने ही मीडिया को इसका संकेत दिया था. 

अपनी मौत को लेकर डरी हुई थीं डायना
दूसरी थ्योरी भी उतनी ही मजबूत लगती है, जिसपर बात की डायना के पसंदीदा रसोइये पॉल बरेल ने. पॉल ने जांच कमेटी को एक कागज दिया, जो कथित तौर पर डायना का ही लिखा हुआ था. इसमें लिखा था- अक्टूबर का महीना है. मैं अपनी डेस्क पर बैठे हुए इंतजार कर रही हूं कि कोई आए और मुझे गले लगाकर भरोसा दे. मुझे डर है कि मैं मारी जाने वाली हूं. कोई मेरी कार के साथ छेड़खानी कर रहा है. 

डायना के रसोइए ने दावा किया कि मौत से पहले भी राजकुमारी परेशान रहा करती थीं. सांकेतिक फोटो (Getty Images)

क्या कार में टेंपरिंग हुई थी
जांच के दौरान पता लगा कि डायना वाकई में कुछ समय से कार से छेड़खानी का संदेह जता रही थीं. थोड़े वक्त पहले ही उनके एक बॉडीगार्ड की मौत हुई थी, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि राजकुमारी का उससे संबंध है.  

फोटोग्राफरों ने ली डायना की जान!
इस एंगल को बार-बार खंगाला जाता रहा. लगातार कहा गया कि अगर पैपराजी उस रात डायना की कार का पीछा न करते, तो वे जिंदा होतीं. कई बातें ये भी हैं कि फोटो न ले पाने पर गुस्साए हुए पैपराजी ने उनकी मर्सिडीज को टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ. ब्रिटेन के लोग फोटोग्राफरों से खासा नाराज रहने लगे. तभी जांच कमेटी ने उन्हें पाक-साफ बताते हुए कहा कि पैपराजी आमतौर पर बेस्ट फोटोग्राफ के लिए ऐसी रेस करते ही हैं. डायना के ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाई, ये गलत था, न कि पैपराजी का पीछा करना. और इस तरह से फोटोग्राफरों को भी राहत मिल गई. 

Advertisement
ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस ने हमेशा ही राजकुमारी की मौत को लेकर चुप्पी साधे रखी. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

ये है फ्रेंच थ्योरी
चौथी थ्योरी सीधे ड्राइवर हेनरी पॉल को कटघरे में खड़ा करती है, जो खुद भी हादसे में मारा गया. इसके मुताबिक, पॉल, जो कि तब पेरिस के एक मशहूर होटल में सिक्योरिटी विभाग का हेड था, उसका कार चलाना अपने-आप में एक हैरत है. वो जरूर डायना को मारने के लिए किसी साजिश का हिस्सा रहा होगा. उसने नशे में होने का नाटक किया, कार क्रैश की और खुद गायब होकर अपनी जगह किसी और का मुर्दा शरीर वहां रख दिया. 

कंस्पिरेसी थ्योरिस्ट ये भी कहते हैं कि डायना की कार में टेंपरिंग की गई थी. साथ में सुरंग के अंदर जानबूझकर कुछ फ्लैश लाइट्स चमकाई गईं ताकि कार काबू से बाहर हो जाए. उस दौरान सड़क से गुजर रहे बहुत से लोगों ने भी फ्लैश लाइट्स की बात कही, लेकिन जांच में कुछ साफ नहीं हो सका. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement