Advertisement

अमृतपाल पर क्रैकडाउन से बौखलाए खालिस्तानी, अमेरिका में भारतीय दूतावास पर किया हमला, US ने की निंदा

अमृतपाल पर पंजाब में क्रैकडाउन होते ही विदेश में रहने वाले खालिस्तान समर्थक बौखला गए हैं. अलगाववादियों ने पहले लंदन में भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर हलमा किया था और अब अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास को निशाना बनाया है. भारत ने इस हमले पर कड़ा विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद US ने अटैक की निंदा की है.

सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय दूतावास पर अटैक करते खालिस्तान समर्थक. (फोटो-ट्विटर) सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारतीय दूतावास पर अटैक करते खालिस्तान समर्थक. (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

पंजाब में अलगाववादियों पर जारी पुलिस के क्रैकडाउन से विदेश में रहने वाले खालिस्तान समर्थक बुरी तरह से बौखला गए हैं. एक दिन पहले लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाद अब अलगाववादियों ने अमेरिका में भारतीय दूतावास को निशाना बनाकर उस पर हमला किया है.

खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में स्थित भारत के वाणिज्यिक दूतावास में तोड़फोड़ की. 20 मार्च को यहां पहुंचे अलगाववादी दूतावास के अंदर घुस गए और वहां लगे बैरियर को तोड़ दिया. हमले में शामिल लोग खालिस्तान समर्थित नारेबाजी कर रहे थे. हमलावरों ने दूतावास के बाहर की दीवार पर स्प्रे से बड़े-बड़े अक्षरों में 'फ्री अमृतपाल' भी पेंट कर दिया था. 

Advertisement

अमेरिका में दूतावास पर हमले के बाद भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. भारत ने दिल्ली में अमेरिका के विदेश मामलों के प्रभारी के साथ बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया. इस मीटिंग में भारत ने अमेरिका को राजनयिक प्रतिनिधित्व की सुरक्षा का दायित्व याद दिलाया. बैठक में भारत ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आगे न हों, इसके लिए अमेरिका फौरन जरूरी कदम उठाए.

दूतावास के अंदर घुस गई भीड़

इसके अलावा वॉशिंगटन डीसी में स्थित भारतीय दूतावास ने भी अमेरिकी विदेश विभाग को अपनी चिंताओं के बारे में बताया. अमेरिका के दूतावास में हुए हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक भीड़ दूतावास के अंदर घुसती नजर आ रही है. वीडियो के ब्रैकग्राउंड में पंजाबी संगीत सुनाई दे रहा है.

Advertisement

US ने सुरक्षा का भरोसा दिया

भारत की प्रतिक्रिया के बाद अमेरिका ने दूतावास पर हमले की निंदा की. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है. हम दूतावास में काम करने वाले कर्मचारियों और राजनयिकों को भरोसा दिलाते हैं कि अमेरिका उनकी सुरक्षा के प्रति सचेत है और आगे से सुरक्षा देने की प्रतिज्ञा लेता है.

जॉन किर्बी ने भी की हमले की निंदा

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल अस्वीकार है. उन्होंने आगे कहा कि स्टेट डिपार्टमेंट की डिप्लोमैटिक सिक्योरिटी सर्विस मामले की जांच करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है. 

लंदन में उच्चायोग पर किया हमला

इससे पहले अलगाववाद समर्थकों ने ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर भी हमला किया था. यहां खालिस्तान का झंडा लेकर पहुंची भीड़ ने उच्चायोग की बिल्डिंग से भारत का झंडा नीचे उतार दिया था और खालिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश की थी. इस घटना के बाद भारत ने ब्रिटेन के सामने भी अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement