Advertisement

प्रो खालिस्तानी कई Twitter हैंडल भारत में बैन, कनाडा के सांसद जगमीत सिंह का अकाउंट भी शामिल

लंदन में भारतीय उच्चायोग और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तानियों के हमले के बाद भारत सरकार ने अलगाववादियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में कई प्रो-खालिस्तानी ट्विटर हैंडल्स को भारत में बैन कर दिया गया है. इनमें कनाडा के सांसद का अकाउंट भी शामिल है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:48 AM IST

पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ जारी एक्शन के बीच भारत सरकार ने विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर खालिस्तानी एजेंडा चलाने वालों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसे कई ट्विटर अकाउंट्स पर भारत में बैन लगा दिया गया है, जिनकी मदद से भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा था. खास बात यह है कि इसमें कनाडा के सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह का अकाउंट भी शामिल है. 

Advertisement

जगमीत लंबे समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारत विरोधी एजेंडा चलाते रहे हैं. कनाडा के सांसद के अलावा इन सोशल मीडिया अकाउंट्स में कनाडा की कवियित्री रूपी कौर, यूनाइटेड सिख संगठन और कनाडा के ही गुरदीप सिंह सहोता का ट्विटर अकाउंट भी शामिल है. 

लंदन और अमेरिका में हुए हमले

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है. जब हाल ही में ब्रिटेन की राजधानी लंदन और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था.

खालिस्तानियों ने किया था प्रदर्शन

लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान समर्थक हाई कमीशन की बिल्डिंग पर चढ़ गए थे और भारत का झंडा नीचे उतार दिया था. वहीं, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खालिस्तानियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया था.

Advertisement

अमृतपाल के खिलाफ जारी है एक्शन

ये सभी घटनाक्रम पंजाब में अलगाववादियों के खिलाफ शुरू हुए क्रेक डाउन के बाद हुए थे. दरअसल, पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर एक्शन शुरू कर दिया है. उसके करीब 112 समर्थक अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं तो वहीं अमृतपाल गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है.

पूरे पंजाब में हाई-अलर्ट 

पंजाब पुलिस की कई टीमें अमृतपाल की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. पूरा पंजाब इस समय हाई अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. इस एक्शन के बाद ही देश के साथ-साथ विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक भी बौखला गए हैं. इसलिए उन्होंने विदेशी धरती पर भारत के उच्चायोग और दूतावास को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement