Advertisement

अफगानिस्तान: बढ़ता जा रहा तालिबान का विरोध, काबुल सहित अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन

अफगानिस्तान में एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि शुरुआत में वह घर से बाहर आने से डर रहा था. लेकिन जब देखा कि मेरे पड़ोसी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो मैं भी शामिल हो गया.

अफगानिस्तान में ताबिलान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे (फोटो - रॉयटर्स) अफगानिस्तान में ताबिलान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे (फोटो - रॉयटर्स)
aajtak.in
  • काबुल,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST
  • अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं
  • गुरुवार को काबुल में भी तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद शुरुआत में लोग डर भले ही गए थे, लेकिन अब विरोध में आवाज उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन अफगानिस्तान के कई शहरों तक फैल गए हैं, जिसमें राजधानी काबुल भी शामिल है. लोगों को समझाने के लिए तालिबान ने देश के इमामों की मदद भी ली है. उनसे कहा गया है कि वे शुक्रवार की नमाज में लोगों से एकजुट रहने को कहा है.

Advertisement

रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, गुरुवार को ही कुनार प्रांत के असदाबाद में तालिबानियों ने विरोध कर रहे कुछ लोगों पर गोलीबारी की है, जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई है. ऐसा वहां मौजूद लोगों का कहना है. हालांकि, यह साफ नहीं है कि लोगों की जान गोलीबारी से गई या फिर भगदड़ से. दूसरी तरफ काबुल में भी गोलीबारी की खबरें हैं. कहा गया कि वहां तालिबानियों ने हवा में गोलियां चलाई थीं.

स्वतंत्रता दिवस पर अफगानियों ने किया तालिबान का विरोध

बता दें कि 19 अगस्त 1919 के दिन ही अफगानिस्तान ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इस बार आजादी का जश्न मनाने से पहले ही वहां तालिबान ने कब्जा जमा लिया. अपनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अफगान के प्रदर्शनकारी लोग काबुल में 'हमारा झंडा, हमारी पहचान' के नारे लगा रहे थे. इन लोगों के हाथ में अफगान का झंडा था और पुरुषों और महिलाओं ने हाथ में काली पट्टी बांधी हुई थी. कुछ अन्य जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने तालिबान का सफेद झंडा फाड़ तक दिया.

Advertisement

खबर के मुताबिक, एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि शुरुआत में वह बाहर आने से डर रहा था. लेकिन जब देखा कि मेरे पड़ोसी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, तो मैं भी शामिल हो गया. पूर्वी अफगान की बात करें तो वहां जलालाबाद शहर और पंक्तिया प्रांत के एक जिले में विरोध प्रदर्शन तेज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement