Advertisement

Pakistan: होटल में भिड़ गए इमरान समर्थक और बिलावल भुट्टो की पार्टी के नेता, मारपीट का Video Viral

पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान खान की पार्टी का एक समर्थक पीटीआई के असंतुष्ट विधायक के पास पहुंचता है और कुछ कहता है. इसके बाद असंतुष्ट विधायक पीपीपी के नेताओं के साथ मिलकर बुजुर्ग के साथ हाथापाई करने लगते हैं.

वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट. वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • पीटीआई के असंतुष्ट विधायक से भिड़ा इमरान समर्थक
  • बुजुर्ग के साथ हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर है वायरल

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान खान की पार्टी और बिलावल भुट्टो की पार्टी के समर्थक हाथापाई करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान को पक्ष बदलने वाला बता दिया. इसके बाद बुजुर्ग और पीटीआई के असंतुष्ट नेता के बीच हाथापाई होती है. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है. 

Advertisement

खबरों के मुताबिक, पीटीआई के असंतुष्ट नेता नूर आलम खान, पीपीपी (बिलावल की पार्टी) नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और फैसल करीम कुंडी के साथ निजी होटल में इफ्तार डिनर कर रहे थे, जहां पीटीआई कार्यकर्ता बताए जा रहे बुजुर्ग नागरिक पहुंचा. इसके बाद बुजुर्ग नूर आलम खान और खोखर को बोतल फेंककर मारता है. इसके बाद दोनों नेता मिलकर बुजुर्ग को धक्का देते हैं. 

जियो न्यूज रिपोर्टर की फुटेज शेयर करते हुए ट्विटर यूजर मुर्तजा अली शाह ने पीटीआई कार्यकर्ताओं पर पीपीपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया कि वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि पीपीपी नेता मुस्तफा और अन्य पर मैरियट होटल में हमला किया गया था. यह नफरत का चौंकाने वाला स्तर है, जो भ्रष्टाचार के फतवे और मीडिया की मदद से चलाए जा रहे देशद्रोह से प्रेरित है. साथ ही 2014 के बाद से अरबों के निवेश के साथ प्रायोजित है. 

Advertisement

एक अन्य ट्विटर यूजर मुहम्मद इब्राहिम काज़ी ने पीटीआई का बचाव किया. एक अलग एंगल से फुटेज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कृपया तहरीक ए इंसाफ के प्रचार का शिकार न हों. भूरे बालों वाला पीटीआई कार्यकर्ता पीपीपी नेता मुस्तफा नवाज खोखर, नदीम अफजल चान और  नूर आलम खान पर वस्तुएं फेंक रहा था और गालियां दे रहा था. प्लीज... जमात ए इस्लामी के गवाह फुरकान खलील द्वारा शूट किया गया यह वीडियो देखें."

रविवार को मीरपुरखास में भी दोनों पार्टी के समर्थक आ गए थे आमने-सामने

वहीं, रविवार की रात मीरपुरखास के पोस्ट ऑफिस चौक पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सैकड़ों कार्यकर्ता शाहबाज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकर्ता शाहबाज की सरकार बनने पर जश्न मना रहे थे. इस दौरान दोनों पार्टियों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने विवाद होने से पहले ही स्थिति को काबू में कर लिया. 

बाद में शहर में शांति बनाए रखने के लिए चौक और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रेंजर्स के जवानों को भी तैनात किया गया था. बता दें कि संयुक्त विपक्ष के नेता मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ ने देश की नेशनल असेंबली द्वारा चुने जाने के कुछ घंटों बाद सोमवार शाम को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement