Advertisement

पूर्व बॉडीगार्ड एलेक्सेई ड्यूमिन को रूस की सत्ता 'सौंपेंगे' पुतिन!

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स कहे जाने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में जुटे हैं. रूस के मिलिट्री हीरो कहे जाने वाले 43 वर्षीय एलेक्सेई ड्यूमिन को आने वाले दिनों में वह भविष्य के राष्ट्रपति के तौर पर आगे बढ़ा रहे हैं. फिलहाल ड्यूमिन रूस के उप-रक्षामंत्री के पद पर हैं.

एलेक्सेई ड्यूमिन एलेक्सेई ड्यूमिन
संदीप कुमार सिंह
  • मॉस्को,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स कहे जाने वाले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपना उत्तराधिकारी तैयार करने में जुटे हैं. रूस के मिलिट्री हीरो कहे जाने वाले 43 वर्षीय एलेक्सेई ड्यूमिन को आने वाले दिनों में वह भविष्य के राष्ट्रपति के तौर पर आगे बढ़ा रहे हैं. फिलहाल ड्यूमिन रूस के उप-रक्षामंत्री के पद पर हैं.

तुला क्षेत्र का गवर्नर बनाया
पुतिन ने एलेक्सेई को इसी सप्ताह तुला क्षेत्र के गवर्नर की जिम्मेदारी भी सौंपी है. हाल ही में मीडिया में मिलिट्री में तैनाती के दौरान एलेक्सेई के बहादुरी के किस्से भी चर्चित हुए हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक एलेक्सेई रूस की स्पेशल ऑपरेशन फोर्सेज के कमांडर भी रह चुके हैं.

Advertisement

पुतिन के बॉडीगार्ड रह चुके हैं एलेक्सेई
पुतिन के बेहद करीबी एलेक्सेई एक वक्त पर उनके बॉडीगार्ड थे. एक राजनीतिक जानकार ने बताया कि एलेक्सेई का काम पुतिन के लक्ष्यों को अंजाम देना है. रूस के राजनीतिक जानकारों के मुताबिक एलेक्सेई ने ही यूक्रेन में रूसी अभियान का संचालन किया था और 2014 में यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को बेदखल करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा पश्चिम समर्थक आंदोलन को कुचलकर रूस का वर्चस्व स्थापित करने का काम किया था.

स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज को लीड किया
यही नहीं ड्यूमिन ने 2014 में ही स्पेशल ऑपरेशंस फोर्सेज का भी नेतृत्व किया था, जिसने यूक्रेन को रूसी संसद के अंतर्गत लाने में अहम भूमिका अदा की. इस साहसी करतब के लिए रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें 'हीरो ऑफ रशिया' अवॉर्ड से नवाजा था. इसके बाद उन्हें बड़ा प्रमोशन देते हुए उप-रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी दी गई थी.

Advertisement

रूस के सियासी गलियारों में अटकलें तेज
रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी पुतिन ने अपने बेहद करीबी सेरजी शोयगू को दी है. लेकिन इस बीच ड्यूमिन को तुला के गवर्नर के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के बाद यह अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि पुतिन उन्हें अपने उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं. सीनियर टीवी और रेडियो एंकर सेरजी डोरेंको ने कहा कि वह मानते हैं कि ड्यूमिन ही आने वाले दिनों में पुतिन के उत्तराधिकारी होंगे. डोरेंको ने कहा, 'मैं बिना किसी संदेह के ड्यूमिन के नाम पर अपना दांव लगाता हूं.' यही नहीं उन्होंने मॉस्को के गवर्नर एंद्रे वोरोब्योव और पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव से भी आगे बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement