
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ चल रही जंग को रोकने के अमेरिकी प्रस्तावों से सहमत हैं, लेकिन उन्होंने एक शर्त भी रखी है. पुतिन ने कहा कि किसी भी युद्ध विराम से स्थायी शांति आनी चाहिए और संघर्ष के मूल कारणों का समाधान होना चाहिए.
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ वार्ता के बाद पुतिन ने कहा कि हम लड़ाई रोकने के प्रस्ताव से सहमत हैं, लेकिन यह विराम ऐसा होना चाहिए जिससे इस संकट के मूल कारण भी समाप्त हो जाएं.
क्या कहा था ट्रंप ने?
बता दें कि सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिका के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी. इसके बाद अमेरिका ने 30 दिनों के सीजफायर का प्लान रूस को भेजा था, लेकिन पुतिन के ढीले रवैये के मद्देनजर ट्रंप ने उन्हें वॉर्निंग भी दी. ट्रंप ने पुतिन को चेताते हुए कहा था कि अगर रूस, यूक्रेन के खिलाफ जंग जारी रखता है तो उसे इसके सख्त परिणाम भुगतने होंगे. उसे इसका आर्थिक खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हम कुछ ऐसे कदम उठा सकते हैं जिससे उन पर नकारात्मक वित्तीय प्रभाव पड़ सकता है. यह रूस के लिए घातक होगा. मैं ऐसा नहीं चाहता क्योंकि मेरा मकसद शांति लाना है.
यूक्रेन ने प्रस्ताव को समर्थन देने की बात कही
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं और रूस से 30 दिन के संघर्ष विराम पर सहमति देने की उम्मीद कर रहे हैं. यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को समर्थन देने की बात कही है.
पुतिन बोले- हमें अपने सहयोगियों से बात करनी होगी
अब पुतिन ने इस पहल के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया और कहा कि हम निश्चित रूप से इस विचार का समर्थन करते हैं, लेकिन कुछ मुद्दों पर चर्चा आवश्यक है. हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों से बात करनी होगी.
पुतिन कर सकते हैं ट्रंप से बातचीत
रूसी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वह इस मुद्दे पर ट्रंप से फोन पर चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त करने के विचार का समर्थन करते हैं. इससे पहले बुधवार को पुतिन रूस के पश्चिमी कुरस्क क्षेत्र में एक सैन्य कमांड पोस्ट का दौरा करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने हरे रंग की सैन्य वर्दी पहनी थी. इसी दौरान रूसी सेना ने अपने हमलों को जारी रखा, और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यूक्रेन इस क्षेत्र में अपनी पकड़ खो सकता है.