Advertisement

कराची में कैसर फारूख नाम के शख्स का मर्डर, क्या पाकिस्तान में मारा गया भारत का एक और दुश्मन?

पाकिस्तान के कराची में मुफ्ती कैसर फारूख नाम के एक शख्स की "अज्ञात लोगों" ने गोली मारकर हत्या कर दी है. दावा किया जा रहा है कि मारा गया कैसर भारत का मोस्ट वॉटेंड आतंकी है. वहीं पाकिस्तानी अधिकारियों को शक है कि कैसर को खासतौर पर निशाना बनाया गया है.

मुफ्ती कैसर फारूक हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था (फोटो:X) मुफ्ती कैसर फारूक हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था (फोटो:X)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

पाकिस्तान सहित विदेशी धरती पर पिछले कुछ महीनों के दौरान भारत विरोधी आतंकियों की लगातार हत्याएं हो रही है. ताजा मामला पाकिस्तान के कराची से आया है जहां शनिवार को समानाबाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक मदरसा छात्र घायल हो गया.

सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि आतंकी और भारत का वॉन्‍टेड कैसर फारूख है. हत्याकांड का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

हथियारबंद लोगों ने की कैसर की हत्या

पाकिस्तानी अखबार, 'डॉन' के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कुछ हथियारबंद लोगों ने ईदी सेंटर के पास गुलशन-ए-उमर मदरसा में 30 वर्षीय कैसर फारूख और 10 वर्षीय शाकिर को गोली मारकर घायल कर दिया और फिर फरार हो गए. समानाबाद के थाना प्रभारी इरशाद अहमद सूमरो ने कहा कि घायलों को अब्बासी शहीद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान फारूख की मौत हो गई. कैसर की पीठ में गोली लगी थी जबकि शाकिर को चेहरे पर गोली लगी है.

ये भी पढ़ें: पहले बशीर फिर रजा, नूर और अब पंजवर, विदेश में चुन-चुन कर मारे जा रहे हैं भारत विरोधी आतंकी

पुलिस के मुताबिक, घायल शाकिर मदरसे का छात्र था. जब गोली मारकर कैस की हत्या की गई, उस समय वह समानाबाद के उस इलाके से गुजर रहा था.सेंट्रल एसएसपी फैसल अब्दुल्ला चाचर ने कहा कि यह एक लक्षित हत्या प्रतीत होती है क्योंकि पीड़ितों से कुछ भी नहीं छीना गया था. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उसी हमले का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसर फारूख कुछ लोगों के साथ चल रहा है तभी अचानक गोलियां चलने लगती है और आसपास खड़े लोग जान बचाकर भागने लगते हैं. गोली लगने के बाद एक व्‍यक्ति जमीन पर गिर जाता है.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह वहीं आतंकी कैसर फारूख है जो भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में से एक है, या फिर कोई और है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह आतंकी कैसर फारूख ही है.

ये भी पढ़ें: जयशंकर ने लगाई फटकार तो कनाडा देने लगा लोकतंत्र की दुहाई, UN में कहा- विदेशी दखल से खतरा 

निजी दुश्मनी के चलते दो लोगों की गोली मारकर हत्या

इसी तरह का एक और मामला पाकिस्तान के ही गुलशन-ए-हदीद में भी सामने आया है जहां निजी दुश्मनी के चलते दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्टील टाउन पुलिस के SHO सलीम रिंद ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो हथियारबंद लोग शहबाज पेट्रोल पंप के पास एक एस्टेट एजेंसी पर पहुंचे. उनमें से एक बाइक से उतर गया जबकि दूसरा वहीं रुक गया.

Advertisement

बंदूकधारी ने एजेंसी में प्रवेश कर 65 वर्षीय जवार हुसैन से हाथ मिलाया और उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. वहीं दूसरे संदिग्ध ने एक अन्य शख्स 68 वर्षीय अतहर जोखियो को भी गोली मार दी.पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के पीछे आपसी दुश्मनी बताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement