Advertisement

कतर कोर्ट ने स्वीकार की भारत की अर्जी, मौत की सजा पाए नेवी के 8 पूर्व अफसरों को राहत की उम्मीद

कतर की कोर्ट ने पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों की अपील को स्वीकार कर लिया है और जल्द ही इस मामले पर अगली सुनवाई होगी. 8 पूर्व नेवी ऑफिसर्स को इसी साल अक्टूबर में कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी

कतर ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को सजा सुनाई है मौत की सजा (सांकेतिक तस्वीर) कतर ने भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को सजा सुनाई है मौत की सजा (सांकेतिक तस्वीर)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

पिछले साल कतर में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को 27 अक्टूबर, 2023 को कतर की अदालत ने मौत की सजा सुनाई तो हर कोई हैरान रह गया. अब इस मामले में बड़ा अपडेट आया है. सूत्रों के मुताबिक, कतर कोर्ट ने मौत की सजा पाए पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों की अपील स्वीकार कर ली है और जल्द ही इस मामले की अगली सुनवाई की जाएगी. यह अपील भारत सरकार द्वारा दायर की गई थी.

Advertisement

कतर की एक अदालत ने गुरुवार (23 नवंबर) को अपील दस्तावेज स्वीकार कर लिया.सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट अपील का अध्ययन कर रही है और अगली सुनवाई जल्द होने की उम्मीद है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी आखिरी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा है कि भारत ने फैसले के खिलाफ "पहले ही अपील दायर कर दी है"

ये भी पढ़ें: मौत की सजा से बच पाएंगे 8 भारतीय? जानें कतर के फैसले के खिलाफ भारत के पास क्या हैं कानूनी विकल्प

क्या है पूरा मामला?

पिछले साल 25 अक्टूबर को मीतू भार्गव नाम की महिला ने ट्वीट कर बताया था कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अफसर 57 दिन से कतर की राजधानी दोहा में गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में हैं. मीतू भार्गव कमांडर पूर्णेंदु तिवारी की बहन हैं.  इन अफसरों पर कथित तौर पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप है. कतर की न्यूज वेबसाइट अल-जजीरा के रिपोर्ट के मुताबिक, इन अफसरों पर कतर के सबमरीन प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारियां इजरायल को देने का आरोप है.

Advertisement

हालांकि, कतर सरकार की ओर से इन पूर्व अफसरों पर लगाए गए आरोपों को लेकर कुछ खास जानकारी भारत सरकार के साझा नहीं की गई है. नौसेना से रिटायर्ड ये सभी अफसर दोहा स्थित अल-दहरा कंपनी में काम करते थे. ये कंपनी टेक्नोलॉजी और कंसल्टेसी सर्विस प्रोवाइड करती थी. साथ ही कतर की नौसेना को ट्रेनिंग और सामान भी मुहैया कराती थी.

इस कंपनी को ओमान की वायुसेना से रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर खमीस अल आजमी चलाते थे. पिछले साल उन्हें भी इन भारतीयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, नवंबर में उन्हें रिहा कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: कतर में 8 एक्स नेवी अफसरों को सजा-ए-मौत मामले में तारीख-दर-तारीख जानिए कब-क्या हुआ?

कौन हैं ये भारतीय?

नेवी के जिन आठ पूर्व अफसरों को मौत की सजा सुनाई गई है, उनके नाम- कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर पूर्णेंदू तिवारी, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता, कमांडर अमित नागपाल और राजेश हैं. इन सभी पूर्व अफसरों ने भारतीय नौसेना में 20 साल तक सेवा दी थी. नेवी में रहते हुए उनका कार्यकाल बेदाग रहा है और अहम पदों पर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement