Advertisement

'15 बंधकों के बदले 1 दिन का सीजफायर...', इजरायल और हमास के बीच मध्यस्ता में जुटा कतर

हमास के कब्जे में अब भी इजरायली नागरिक हैं. इन्हें छुड़ाने के लिए लगातार सैन्य कार्रवाई जारी है. इस बीच अब कतर ने मध्यस्थता करते हुए इजरायल की तरफ से 1 से दो दिन के सीजफायर के बदले 10-15 बंधकों को रिहा कराने के लिए हमास से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है.

हमास के कब्जे में अब भी 200 से अधिक नागरिक हैं (फोटो- AFP) हमास के कब्जे में अब भी 200 से अधिक नागरिक हैं (फोटो- AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

इजरायल और हमास के बीच एक महीने से चल रही जंग में 13 हजार 500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायल ने दावा किया है कि गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके के हिस्से में उसकी सेना ने तकरीबन कब्जा कर लिया है. अब जमीनी अभियान में हमास के गिने चुने ठिकाने नष्ट किए जा रहे हैं. इजरायल के दावे को माना जाए तो एक महीने में इजरायल ने आधा गाजा फतह कर लिया है और अब उत्तरी गाजा में इजरायल का एंटी हमास सैनिटाइजेशन चालू है.

Advertisement

उधर, हमास के कब्जे में अब भी इजरायली नागरिक हैं. इन्हें छुड़ाने के लिए लगातार सैन्य कार्रवाई जारी है. इस बीच अब कतर ने मध्यस्थता करते हुए इजरायल की तरफ से 1 से दो दिन के सीजफायर के बदले 10-15 बंधकों को रिहा कराने के लिए हमास से बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है. 

सूत्रों ने एएफपी को बताया कि कतर एक या दो दिनों के सीजफायर के बदले गाजा में रखे गए 10-15 बंधकों की संभावित रिहाई के लिए इजरायल और हमास के बीच बातचीत में मध्यस्थता कर रहा है. संवेदनशीलता के कारण नाम न छापने की शर्त पर सूत्र ने बताया, "एक से दो दिन के युद्धविराम के बदले में 10-15 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ समन्वय में कतर की मध्यस्थता से बातचीत जारी है." 

Advertisement

दरअसल, कतर हमास द्वारा पकड़े गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गहन कूटनीति में लगा हुआ है. फिलिस्तीनी मुद्दे का कट्टर समर्थक रहा है और गाजा के इस्लामी शासकों हमास के साथ संचार के खुले चैनल रखता है. कतर, जो मध्य पूर्व में सबसे बड़े अमेरिकी सैन्य अड्डे की मेजबानी करता है, हमास के राजनीतिक कार्यालय की भी मेजबानी करता है और इसके स्व-निर्वासित नेता इस्माइल हानियेह का मुख्य निवास स्थान है.

कतर की मध्यस्थता से 4 नागरिक पहले भी हुए हैं रिहा

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कतर की मध्यस्थता से 2 अमेरिकी बंधकों, एक मां और बेटी और दो बुजुर्ग इजरायली महिलाओं को रिहा किया गया था. इससे पहले हमास ने कहा था कि वह बंधकों को लेकर इजराइल के साथ एक समझौते पर पहुंचने के करीब था, लेकिन इजराइल ने उस संभावना पर ब्रेक लगा दिए. इज़ अल-दीन अल-क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने यह भी कहा कि हमास सभी बंधकों को तभी रिहा करेगा जब इजरायल सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर देगा.

कतर की हमास के साथ सीधी बातचीत है, जिसका दोहा में एक राजनीतिक कार्यालय है. कतर ने पहले भी इस्लामी समूह और इजरायल के बीच संघर्ष विराम में मध्यस्थता करने में मदद की है.

Advertisement

'हमास ने बड़ी संख्या में लोगों को बनाया था बंधक'

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया था और कत्लेआम किया था. बड़ी संख्या में इजरायल समेत अन्य देशों के नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे. तब यह लोग रिहा नहीं किए गए हैं. वहीं, हमास के हमले के बाद इजरायल ने युद्ध की घोषणा की और गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेर लिया था. हमास का कहना है कि उसके पास 200 बंधक हैं. 50 अन्य को अन्य सशस्त्र समूहों ने पकड़ रखा है. हमास का यह भी दावा है कि इजरायली हवाई हमलों में 20 से ज्यादा बंधक मारे गए हैं. हालांकि इसका कोई विवरण नहीं दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement