Advertisement

कतर के अमीर और व्लादिमीर पुतिन ने की द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा

शेख तमीम ने पुतिन को कतर आने का निमंत्रण दिया, जबकि रूसी राष्ट्रपति ने कतर के अमीर को 2020 सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो-AP) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के संबंध में फोन पर चर्चा की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रॉयल कोर्ट ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "दोनों मित्र देशों के बीच फोन वार्ता के दौरान आर्थिक और व्यापार क्षेत्रों में रणनीतिक संबंधों को लेकर भी चर्चा हुई."

Advertisement

शेख तमीम ने पुतिन को कतर आने का निमंत्रण दिया, जबकि रूसी राष्ट्रपति ने कतर के अमीर को 2020 सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.

जुलाई में, मॉस्को ने खाड़ी क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा के लिए अपने प्रस्ताव की घोषणा की थी, जो क्षेत्र में एक सुरक्षा संगठन की स्थापना की परिकल्पना करता है.

इससे पहले कतर के अमीर शेख ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से भी बातचीत की थी. इसके बाद रूहानी ने कहा था कि अमेरिका और कुछ अन्य क्षेत्रीय देश, दुनिया को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि खाड़ी क्षेत्र असुरक्षित हैं.

मौजूदा दौर में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है. इसलिए दोनों देश एक दूसरे पर वार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा है कि खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका सहित कुछ अन्य क्षेत्रीय देशों का हस्तक्षेप, इस क्षेत्र में समस्याओं को और अधिक जटिल बना रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement