Advertisement

QUAD देशों ने चीन का बिना नाम लिए कैसे साधा उस पर निशाना?

इस बैठक की वजह से सबसे ज्यादा मिर्ची चीन को लगी है. जो चीन पहले से इस बैठक का विरोध कर रहा था, उसे फिर तिलमिलाने का मौका दे दिया गया है. QUAD देशों ने बड़ी ही चालाकी से बिना चीन का नाम लिए उसकी रणनीति पर चोट की है.

चीन के खिलाफ क्वाड रणनीति चीन के खिलाफ क्वाड रणनीति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • बिना नाम लिए चीन को दिखा दिया आईना
  • QUAD देशों ने साधा चीन की विस्तारवादी सोच पर निशाना

QUAD की पहली बैठक काफी सफल साबित हुई है. अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने खुलकर अपने विचार रखे हैं और कई मुद्दों पर विस्तार से मंथन हुआ है. लेकिन इस बैठक की वजह से सबसे ज्यादा मिर्ची चीन को लगी है. जो चीन पहले से इस बैठक का विरोध कर रहा था, उसे फिर तिलमिलाने का मौका दे दिया गया है. QUAD देशों ने बड़ी ही चालाकी से बिना चीन का नाम लिए उसकी रणनीति पर चोट की है.

Advertisement

बिना नाम लिए चीन को दिखा दिया आईना

पीएम मोदी ने अपने शुरुआती बयान में ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि इस क्षेत्र में QUAD देशों को एकजुट रहकर काम करना होगा. यहां के विकास पर ज्यादा जोर देना होगा. अब ये वहीं क्षेत्र है जहां पर पिछले कुछ सालों में चीन की दखलअंदाजी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. ऐसे में बिना चीन का नाम लिए उसके खिलाफ कई देशों को इकट्ठा करने का खाका तैयार कर दिया गया है.

वैसे पीएम मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के जरिए चीन पर तंज कसा. उन्होंने अपने बयान में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की मजबूती पर जोर दिया. कहा गया कि हम एक स्वतंत्र और मजबूत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विश्वास रखते हैं. तभी इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास संभव है. अब यहां पर 'स्वतंत्र' का मतलब ही ये है कि ऑस्ट्रेलिया, इस क्षेत्र में चीन की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. जापान की तरफ से भी इसी दिशा में बयान दिया गया है.

Advertisement

चीनी ऐप के जरिए भी कसा तंज

पीएम योशिहिदे सुगा ने कहा कि QUAD बैठक का अब होना इस बात को दिखाता है कि तमाम देश स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करते हैं. अब बयान के जरिए भी जापान का निशाना चीन की विस्तारवादी वाली सोच पर ही रहा. वैसे क्वाड मीटिंग के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया पीएम मोदी ने सीधे-सीधे चीन पर निशाना साधा. चीनी ऐप्स का जिक्र करते हुए मोदी ने 'CLEAN APP MOVEMENT' को धार देने पर जोर दिया. उनकी इस पहल का तीनों अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने स्वागत किया. 

ऐसे में QUAD देशों ने चीन से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा की है. उसकी दखलअंदाजी पर अपना विरोध भी दर्ज करवाया है. सिर्फ फर्क इतना है कि सीधे तौर पर उसका नाम नहीं लिया गया और इशारों में ही बड़ा वार किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement