QUAD मीटिंग से चीन को संदेश, बाइडेन बोले- ये समावेशी सोच वाले देशों का मंच, PM मोदी ने उठाया चीनी APP का मुद्दा

QUAD बैठक में बाइडेन ने कहा कि मैं पीएम मॉरिसन, पीएम मोदी और पीएम सुगा का व्हाइट हाउस में स्वागत करता हूं. इस संगठन में सिर्फ वहीं लोकतांत्रिक देश रखे गए हैं जो पूरी दुनिया के लिए समावेशी सोच रखते हैं, जिनका भविष्य के लिए एक विजन है. सभी साथ मिलकर आने वाली चुनौतियों से निपटने की तैयारी करेंगे

Advertisement
QUAD बैठक में कोरोना से लेकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा QUAD बैठक में कोरोना से लेकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा

अंजना ओम कश्यप

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • QUAD बैठक में कोरोना से लेकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा
  • हर नेता ने की मन की बात

जिस QUAD  संगठन से चीन को हमेशा से मिर्ची लगती आ रही है, अमेरिका की धरती पर आज उसका सफल आयोजन हो गया है. भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया लगातार कई मुद्दों पर मंथन किया है. कोरोना पर भी बात हुई है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र की संवेदनशीलता पर भी विचार रखे गए हैं.

QUAD बैठक में  बाइडेन

इस बैठक की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी. उन्होंने शुरुआती बयान में ही साफ कर दिया कि दुनिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन QUAD साथ मिलकर उनका सामना कर सकता है. बाइडेन ने कहा कि मैं पीएम मॉरिसन, पीएम मोदी और पीएम सुगा का व्हाइट हाउस में स्वागत करता हूं. इस संगठन में सिर्फ वहीं लोकतांत्रिक देश रखे गए हैं जो पूरी दुनिया के लिए समावेशी सोच रखते हैं, जिनका भविष्य के लिए एक विजन है. सभी साथ मिलकर आने वाली चुनौतियों से निपटने की तैयारी करेंगे.

Advertisement

QUAD बैठक में पीएम मोदी

बाइडेन के शुरुआती स्टेटमेंट के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी QUAD की बैठक में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने एक तरफ सभी देशों को QUAD की अहमियत समझाई, वहीं दूसरी तरफ इस संगठन के उदेश्यों को भी स्पष्टता से रखने का प्रयास किया. मोदी ने कहा कि सबसे पहले साल 2004 के बाद QUAD देश एकजुट हुए थे. तब सुनामी से निपटने के लिए हर तरह की मदद की गई थी. अब जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तब फिर दुनिया की भलाई के लिए QUAD सक्रिय हुआ है.  

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इस बात पर जोर दिया कि QUAD देशों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ मिलकर काम करना होगा. उनकी नजरों में QUAD का उदेश्य ही ये है कि सभी साथ मिलकर दुनिया में शांति स्थापित करें, इसे समृद्धि की ओर ले जाएं.

Advertisement

QUAD बैठक में पीएम मॉरिसन

प्रधानमंत्री मोदी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने भी अपने मन की बात की. उन्होंने कहा कि हम एक स्वतंत्र और मजबूत हिंद-प्रशांत क्षेत्र में विश्वास रखते हैं. तभी इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास संभव है. मॉरिसन के बाद जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भी QUAD बैठक में अपने विचार रखे.

QUAD बैठक में जापान पीएम

उनकी तरफ से कहा गया कि QUAD बैठक का अब होना इस बात को दिखाता है कि तमाम देश स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करते हैं. इसके अलावा सुगो ने इस बात का भी जिक्र किया कि पहले अमेरिका द्वारा जापानी खाद्य उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन अप्रैल महीने में उसे वापस ले लिया गया, जिससे जापान को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिली है.

वैसे QUAD बैठक में कोरोना पर भी विस्तार से चर्चा हुई थी. पीएम मोदी ने भी कहा था कि उन्हें खुशी होगी अगर क्वाड देश सप्लाई चेन, क्लाइमेट एक्शन और कोविड रिस्पॉन्स जैसे मामलों में साथ आ सकें. उन्होंने जोर देकर कहा कि QUAD की जो टीकाकरण मुहिम है उससे इंडो पैसिफिक देशों को खासा फायदा पहुंचने वाला है.

चीन-तालिबान को क्या संदेश?

इसके अलावा QUAD देशों ने अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की. तालिबान को भी संदेश देने का प्रयास रहा. वहीं एक वक्त ऐसा भी आया जब पीएम मोदी ने चीनी ऐप्स पर अपना कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने 'CLEAN APP MOVEMENT' को धार देने पर जोर दिया . उनकी इस पहल का QUAD के दूसरे देशों ने स्वागत किया. जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने कई चीनी ऐप्स पर बैन लगा रखा है. किसी को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर तो किसी को निजता का हनन करने की वजह से बैन किया गया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement