Advertisement

क्वीन एलिजाबेथ को था बोन कैंसर! अंतिम दिनों की लाइफ के बारे में कई नए दावे

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का सितंबर में निधन हो गया था. शाही परिवार ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बताया था कि महारानी episodic mobility की दिक्कत से जूझ रही थीं. अब प्रिंस फिलिप के एक दोस्त ने अपनी बायोग्राफी में दावा किया है कि क्वीन अंतिम समय में एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं.

प्रिंस फिलिप के दोस्त ने 'एलिजाबेथ: एन इंटिमेट पोर्ट्रेट' टाइट से जीवनी लिखी प्रिंस फिलिप के दोस्त ने 'एलिजाबेथ: एन इंटिमेट पोर्ट्रेट' टाइट से जीवनी लिखी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

Britain Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 8 सितंबर को 96 साल की उम्र में निधन हो गया था. अब उनके निधन से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई. ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक राज करने वाली क्वीन अपने जीवन के अंतिम वर्षों में कैंसर से जूझ रही थीं.

यह दावा प्रिंस फिलिप के एक मित्र शैल्स ब्रैंडरेथ द्वारा लिखी गई नई जीवनी 'एलिजाबेथ: एन इंटिमेट पोर्ट्रेट' में किया गया है. उन्होंने अपनी किताब में बताया कि महारानी एलिजाबेथ बोन मैरो कैंसर से जूझ रही थीं, हालांकि क्वीन के निधन की आधिकारिक वजह वृद्धावस्था ही बताया गया था.

Advertisement

शाही परिवार के मुताबिक, महारानी episodic mobility की दिक्कत से जूझ रही थीं. इसमें उनको खड़े होने और चलने में परेशानी होती थी. महारानी एलिजाबेथ-II को इसी साल फरवरी में कोरोना भी हो गया था.

क्वीन को था मल्टीपल मायलोमा

शैल्स ब्रैंडरेथ ने अपनी किताब में लिखा-"मैंने सुना था कि क्वीन को मल्टीपल मायलोमा था, बोन मैरो कैंसर का एक प्रकार होता है. इसी की वजह से उनके अंतिम कुछ वर्षों में थकान, वजन घटाने जैसी तमाम खबरें सामने आई थीं.

क्वीन को चलने-फिरने में समस्या होने लगी थी, इसीलिए वह पब्लिक प्लेस और ऑफिशियल काम करने के दौरान भी नियमित रूप से छड़ी का इस्तेमाल करने लगी थीं.

नई किताब में यह भी दावा किया गया है कि पिछले साल अप्रैल में प्रिंस फिलिप की मौत के बाद महारानी एलिजाबेथ को लो एनर्जी का सामना करना पड़ा था और जब वह कमजोर महसूस करती थीं तो अक्सर खुद को बीबीसी शो में व्यस्त कर लेती थीं. किताब में यह भी दावा किया गया कि क्वीन को हड्डी के दर्द की समस्या काफी बढ़ गई थी.

Advertisement

25 साल की उम्र में बन गई थीं क्वीन

महारानी एलिजाबेथ का निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ. वे यहां समर ब्रेक पर आई थीं. वेस्टमिंस्टर एब्बे में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. एलिजाबेथ 1952 में अपने पिता जॉर्ज षष्टम की मौत के बाद महारानी बनी थीं. तब उनकी उम्र मात्र 25 साल थी. उन्होंने 70 साल तक शासन किया था.

21 अप्रैल 1926 को क्वीन एलिजाबेथ का जन्म हुआ था. उस वक्त ब्रिटेन में किंग जॉर्ज पंचम का राज था. एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज छह भी बाद में ब्रिटेन के राजा बने थे. क्वीन एलिजाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement