Advertisement

कोरोना संक्रमित हुईं 95 साल की महारानी एलिजाबेथ-II, दिख रहे हल्की सर्दी जैसे लक्षण

95 साल की महारानी को कोरोना वायरस वैक्सीन के तीन शॉट्स लग चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वे संक्रमित हो गईं. बता दें कि महारानी के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स और बहू कैमिला भी हाल ही में COVID-19 की चपेट में आए थे.

Queen elizabeth Queen elizabeth
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • महारानी में दिख रहे हल्की सर्दी जैसे लक्षण
  • बेटे बहु भी हाल में हुए थे संक्रमित

बकिंघम पैलेस से जानकारी मिली है कि इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ-II का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है और उनमें हल्के, सर्दी जैसे लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं, पैलेस की ओर से आए बयान में कहा गया है कि 95 वर्षीय ब्रिटिश सम्राट हल्के दफ्तरी काम काज करेंगी. बता दें कि महारानी को कोरोना वायरस वैक्सीन के तीन शॉट्स लग चुके हैं.

Advertisement

उनके बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स और बहू कैमिला भी हाल ही में COVID-19 की चपेट में आए थे. पैलेस के बयान में कहा गया कि "क्वीन चिकित्सा सहायता लेना जारी रखेंगी और सभी उचित दिशानिर्देशों का पालन करेगी."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement