Advertisement

मरा हुआ पाया गया कुरान जलाने वाला सलवान मोमिका! सोशल मीडिया पर शख्स ने किया दावा

स्वीडन में कुरान जलाने की घटनाओं को अंजाम देने वाला शख्स मृत पाया गया है. वह नॉर्वे में था लेकिन उसकी मौत की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह नॉर्वे में मृत पाया गया है.

सलवान मोमिका सलवान मोमिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

स्वीडन में कुरान जलाने वाला शख्स सलवान मोमिका नॉर्वे में मृत पाया गया है. सोशल मीडिया पर कई लोग इसका दावा कर रहे हैं. मोमिका ने कुरान जलाने की घटनाओं को लेकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं. दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय के लोग उसका विरोध कर रहे थे. स्वीडन में उसने कई बार इस्लाम और कुरान के खिलाफ प्रदर्शन किए थे.

Advertisement

सलवान मोमिका पहले मुस्लिम था, फिर इसाई बना और बाद में वह नास्तिक बन गया था. Radio Genoa ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया है कि मोमिका नॉर्वे में मृत पाया गया. रेडियो ने स्पष्ट किया कि जिस शख्स ने मोमिका की मौत की जानकारी दी थी उसने अपना पोस्ट डिलीट कर लिया है और इस मामले की पुष्टि का इंतजार है.

यह भी पढ़ें: कुरान जलाने की घटनाओं पर भड़के थे इस्लामिक देश, अब यूरोपीय देश डेनमार्क ने उठाया बड़ा कदम!

सलवान मोमिका को लेकर स्वीडन का विरोध

सलवान मोमिका हाल में ही स्वीडन से नॉर्वे शिफ्ट करने को लेकर सुर्खियों में था. उसे 2021 में स्विडिश रेजिडेंसी परमिटा मिला था और तब से वह स्वीडन में ही रह रहा था. इसके लिए स्वीडन को मुस्लिम देशों की तरफ से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था. खासतौर पर तुर्किए की तरफ से जिसने नाटो में शामिल होने की उसकी मांग को अप्रूव करने में देरी की.

Advertisement

2018 में इराक से स्वीडन पहुंचा सलवान मोमिका

अपने आपको एक एक्टिविस्ट कहने वाला सलवान मोमिका इराक का रहने वाला था. उसने 2018 में दूसरे देश में शरण लेने के लिए इराक छोड़ दिया था. उसने 2023 में कई मौकों पर कुरान जलाकर इस्लाम का विरोध किया. पिछले साल सितंबर महीने में स्वीडन के माल्मो शहर में जब लोग उसे कुरान जलाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे, तब हिंसा भी भड़क गई थी.

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड्स में एक बार फिर कुरान का अपमान, 57 मुस्लिम देशों के संगठन OIC ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

शरण के लिए दिए फर्जी दस्तावेज

मुस्लिम देश स्वीडन का इस बात को लेकर विरोध कर रहे थे, जब उसने सलवान मोमिका जैसे लोगों द्वारा फ्री स्पीच की आड़ में कुरान जलाने को जायज माना. स्वीडिश पुलिस ने उसकी नफरती बयानबाजी को लेकर एक चार्जशीट भी दाखिल की थी. स्वीडन ने बाद में बताया कि उसने शरण लेने के लिए फर्जी दस्तावेज दिए थे. बाद में वह नॉर्वे शिफ्ट हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement