Advertisement

इस्लाम कुबूल कर अंजू अब बनी फातिमा, जानें इस नाम के मायने

फेसबुक पर मिले नसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान पहुंच गई अंजू ने धर्म परिवर्तन कर दिया है. इस्लाम कुबूल करने के बाद उनका नया नाम फातिमा रखा गया है. पाक मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस्लाम कुबूल करने के बाद फातिमा ने नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया है.

नसरुल्लाह के संग फातिमा नसरुल्लाह के संग फातिमा
शोएब राणा
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

सीमा हैदर की खबरों के बीच फेसबुक पर हुए प्यार के बाद अपने प्रेमी नसरुल्लाह से पाकिस्तान मिलने पहुंचीं राजस्थान की अंजू ने पूरे रिवाजों के साथ इस्लाम धर्म अपना लिया है. पाकिस्तानी मीडिया में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि धर्म बदलने के बाद अंजू उर्फ फातिमा का नसरुल्लाह से निकाह भी हो गया है. 

इस्लाम कुबूल करने के बाद अंजू का नया मुस्लिम नाम फातिमा रखा गया है. इस्लाम धर्म में यह नाम काफी खास माना गया है. दरअसल, यह नाम इस्लाम के आखिरी नबी मोहम्मद की सबसे प्यारी बेटी का था.   

Advertisement

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, पैगंबर मोहम्मद को अपनी बेटी फातिमा से काफी ज्यादा प्यार था. पैगंबर मोहम्मद की बेटी फातिमा की शादी हजरत अली से की गई थी. पैगंबर मोहम्मद की बेटी का नाम होने की वजह से ही फातिमा नाम मुस्लिमों के लिए भी काफी खास है.  

आमतौर पर मुस्लिम लोगों में जब कोई लड़की का जन्म होता है तो उसका फातिमा नाम रखना अच्छा माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि पैगंबर मोहम्मद की बेटी का नाम होने की वजह से इस नाम का सकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है.

आज तक से बातचीत में नसरुल्लाह ने निकाह होने से किया इनकार
अंजू के धर्म परिवर्तन और निकाह की खबरों के बाद आज तक ने जब नसरुल्लाह से बातचीत की तो उसने शादी की बात से साफ इनकार कर दिया. आजतक से बात करते हुए नसरुल्लाह ने यह भी दावा किया कि अंजू (फातिमा) सिर्फ उनकी दोस्त है. हालांकि, इसी बीच दोनों के निकाहनामा की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जो नसरुल्लाह के दावों पर संदेह पैदा कर रही हैं.

Advertisement

वहीं पाक मीडिया का दावा है कि अंजू के धर्म परिवर्तन के बाद उसने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. दोनों का निकाह खैबर पख्तूनख्वा के एक जिला कोर्ट  कराया गया है. पाक मीडिया के अनुसार, मालकुंड डिवीजन के डीआईजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्लाह की शादी की खबर पर मुहर भी लगाई है. निकाह के बाद दोनों को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अंजू और नसरुल्लाह का प्री वेड वीडियो  
अंजू के धर्म परिवर्तन और निकाह की खबरों के बीज उसका और नसरुल्लाह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो दोनों का प्री वेड वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जगह फातिमा बनी अंजू वादियों में दुपट्टा लहरा रही हैं तो कहीं अंजू और नसरुल्लाह एक साथ सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं. 

साल 2020 से हो रही थी दोनों के बीच बातचीत 
अंजू की नसरुल्लाह से साल 2020 से बातचीत हो रही थी. दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंजू ने बताया कि वह सिर्फ नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंची थी.

Advertisement

भारत से जाते समय अंजू ने अपने पति को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी. क्योंकि उसे डर था कि पाकिस्तान में उसे एंट्री मिलेगी या नहीं. लेकिन जैसे ही वह पाकिस्तान पहुंच गई तो उसने अपने पति को भी इस बात की जानकारी दे दी. अंजू एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान में है, जिसकी अवधि बस समाप्त होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement