Advertisement

राम माधव बोले- चीन के साथ सीमा के बड़े हिस्से के विवाद को सुलझा लिया गया

चीन में हो रही 21 वें दौर की सीमा वार्ता से पहले भाजपा महासचिव राम माधव ने भारत और चीन के बीच सीमा के बड़े हिस्से के विवाद को सुलझाने की बात कही.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राहुल झारिया
  • बीजिंग ,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

भारत और चीन के बीच हो रही 21 वें दौर की सीमा वार्ता से पहले भाजपा नेता राम माधव ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ पश्चिमी सेक्टर को छोड़कर सीमा के एक 'बड़े हिस्से' पर विवाद को सुलझा लिया गया है और बातचीत सकारात्मक दिशा में जा रही है.

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच 20 दौर की विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता हो चुकी है. इस बातचीत का मकसद दोनों देशों के बीच 3488 किमी लंबी सीमा विवाद को सुलझाना है. अगले दौर की वार्ता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच आने वाले हफ्तों में होने वाली है.

Advertisement

भाजपा महासचिव राम माधव ने भारतीय मीडिया से दोनों देशों के बीच सीमा वार्ता का कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, 'यह सही नहीं है. इस तरह की बातचीत में शामिल लोग अधिकतर मौकों पर इस विषय पर रोज हो रही प्रगति के बारे में खुलासा नहीं करते हैं. वह इस संबंध में किसी निर्णायक स्थिति में पहुंचने के बाद इसके बारे में बतायेंगे.'

आगे उन्होंने बताया, 'जितनी मुझे जानकारी है, सीमा के बड़े हिस्से पर विवाद सुलझा लिया गया है. कुछ इलाके हैं जहां बातचीत अब भी जारी है.' बता दें कि चीन सरकार ने भारतीय सीमा के नजदीक एक सड़क बनाने की कोशिश की, जिसके बाद डोकलाम में गतिरोध शुरू हुआ था. दोनों देशों के बीच यह गतिरोध 73 दिन तक जारी रहा था.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि जो जानकारी वह दे रहे हैं, वह क्या अरुणाचल प्रदेश के बारे में भी है (जिसके बारे में चीन का दावा है कि वह दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है). माधव ने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन अधिकतर पश्चिमी सेक्टर में कुछ मुद्दे अभी बाकी हैं. कुछ इलाके ऐसे हैं जिनका परिसीमन होना बाकी है. मुझे लगता है कि यह सब 21 वें दौर की बातचीत में भी शामिल होगा.'

डोकलाम के बारे में उन्होंने कहा, 'जिस हिस्से में गतिरोध हुआ था, वहां यथास्थिति बनी हुई है. जिसका तीनों पक्ष- भारत, चीन और भूटान पालन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा, 'यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जो पहले था, वही अब भी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement