Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, नो फ्लाई जोन में घुसा विमान

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन या उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ये एहतियाती कदम उठाया गया था. बाइडेन और उनकी पत्नी जिल अपने रेहोबोथ बीच होम लौट आए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी छुट्टियां मना रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी छुट्टियां मना रहे हैं.
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • विमान को देखते ही अमेरिकी राष्ट्रपति को सेफ हाउस भेजा गया
  • रेहोबोथ बीच में छुट्टियां मनाने गए हैं बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक को लेकर खबर सामने आई है. रेहोबोथ बीच इलाके में नो फ्लाई जोन में अचानक एक विमान घुस गया. जिसे देखते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और बाइडेन और उनकी पत्नी को तुरंत सेफ हाउस में भेजा गया. व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस ने कहा कि एक छोटा निजी हवाई जहाज शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के वेकेशन होम के पास गलती से नो फ्लाई जोन में घुस आया था, जिसके बाद राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को वहां से निकाला गया और कुछ समय के लिए एक सुरक्षित जगह पर भेजा गया.

Advertisement

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन या उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ये एहतियाती कदम उठाया गया था. बाइडेन और उनकी पत्नी जिल अपने रेहोबोथ बीच होम लौट आए हैं. सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि गलती से नो फ्लाई जोन में ये विमान प्रवेश कर गया था. उसे तुरंत बाहर कर दिया गया. एजेंसी ने कहा कि अब वह उस पायलट से पूछताछ कर रही है.

गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहा था विमान

शुरुआती जांच में पता चला है कि विमान प्रॉपर रेडियो चैनल पर नहीं था और फ्लाइट गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहा था. बताते चलें कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस सप्ताह की शुरुआत में बाइडेन की रेहोबोथ बीच की यात्रा से पहले इस इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया है. इसमें 30 मील तक का इलाका शामिल किया गया है. फेडरल नियमों के मुताबिक, पायलटों को उड़ान भरने से पहले अपने मार्ग पर नो फ्लाई जोन की जांच करना होती है. 

Advertisement

गलती पाए जाने पर किया जाता है दंडित

बताते चलें कि उड़ान प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों को अमेरिकी सैन्य जेट और तटरक्षक एक हवाई क्षेत्र में लेकर जाते जाते हैं जहां कानून प्रवर्तन द्वारा हवाई कर्मचारियों से पूछताछ की जाती है और संभावित आपराधिक या नागरिक दंड का सामना करना पड़ता है.

सीबीएस न्यूज के एक रिपोर्टर ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने बाइडेन को रेहोबोथ बीच फायर स्टेशन पर बाइक चलाते देखा. हालांकि, इस बार राष्ट्रपति के साथ यात्रा करने वाले पत्रकारों का समूह छुट्टियों पर साथ नहीं गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement