Advertisement

'बच्चों के फोन से टिकटॉक और इंस्टा हटा दें', इजरायल में पैरेंट्स को भेजा गया ये मैसेज

इजरायल में स्कूल प्रशासन द्वारा इजरायली माता-पिताओं को एक मैसेज भेजा जा रहा है. इस मैसेज में माता-पिता को उनके बच्चों के स्कूलों से संदेश भेजा जा रहा है कि बच्चों के फोन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हटा दें.

इजरायल में पैरेंट्स को भेजा गया मैसेज (Photo- Getty Images) इजरायल में पैरेंट्स को भेजा गया मैसेज (Photo- Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस लड़ाई में इजरायल के 1100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. अब तक दोनों तरफ के सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हैं. हमास ने जिस बर्बरता के साथ इजरायल और इसके लोगों पर हमला किया है, उसने दुनिया को दहशत में ला दिया है. सैकड़ों निहत्थे बेगुनाह इजरायली नागरिकों पर हमास ने ताबडतोड़ हमले किए. उनको बंधक बना लिया और बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

इस बीच इजरायल में स्कूल प्रशासन द्वारा इजरायली माता-पिताओं को एक मैसेज भेजा जा रहा है. इस मैसेज में माता-पिता को उनके बच्चों के स्कूलों से संदेश भेजा जा रहा है कि बच्चों के फोन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हटा दें. मैसेज में लिखा गया है कि,

प्रिय माता-पिता, यह हमारे ध्यान में लाया गया है कि बंधकों द्वारा अपनी जान की भीख मांगते हुए वीडियो जल्द ही जारी किए जाएंगे. कृपया आपके बच्चों के मोबाइल फोन से टिकटॉक और इंस्टाग्राम ऐप्स हटा दें. 

इजरायली लोगों को निशाना बना रहे हमास के आतंकी

बता दें कि इस वक्त भी सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें हमास के आतंकियों को हिंसा करते हुए देखा जा सकता है. कई वीडियो में हमास के आतंकियों को लोगों को बंधक बनाते हुए भी देखा जा सकता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला को हमास के आतंकियों ने अगवा कर लिया और बाइक से गाजा ले गए.

Advertisement

जबरदस्त पलटवार कर रहा इजरायल

गौरतलब है कि इजरायल और फिलिस्तीन की जंग में अब तक इजरायल के लगभग 1100 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल और हमास आतंकियों के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है. दोनों ओर से हमले जारी हैं. इस जंग की शुरुआत हमास के आतंकियों ने की थी, जिसके बाद इजरायल ने जबरदस्त पलटवार किया. इजरायल ने हमास आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया.

हमास ने शनिवार सुबह दागे थे हजारों रॉकेट

आतंकी संगठन हमास ने गाजा पट्टी से शनिवार को इजरायल पर अचानक हजारों रॉकेट दाग दिए थे. इसके अलावा हमास के आतंकियों ने हवा, जमीन और समुद्री सीमा से घुसकर आम नागरिकों पर हमला किया था. हमास के इन हमलों में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इन हमलों में चार अमेरिकी नागरिकों की भी मौत हो गई. व्हाइट हाउस ने कहा, इन हमलों में कई अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं. ऐसे में अमेरिका ने इजरायल को समर्थन देते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं. साथ ही अन्य देशों को इस संघर्ष से दूर रहने की चेतावनी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement