Advertisement

यमन में जारी ताजा लड़ाई में करीब 70 लोगों की मौत

यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच ताजा हवाई हमलों एवं तीखी झड़पों में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई.

यमन में हूती विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच संघर्ष जारी (रॉयटर्स फोटो) यमन में हूती विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच संघर्ष जारी (रॉयटर्स फोटो)
साद बिन उमर
  • अदन,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

यमन में विद्रोहियों और सरकार समर्थक बलों के बीच ताजा हवाई हमलों एवं तीखी झड़पों में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई.

मेडिकल और सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि सऊदी नीत गठबंधन के हवाई हमलों और बाब अल-मंदाब जलमार्ग के पास संघर्ष में शिया हूती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह से जुड़े कम से कम 52 लड़ाकों की मौत हो गई.

Advertisement

सूत्रों ने साथ ही बताया कि इस संघर्ष में सरकार समर्थक बलों के 14 सदस्यों की भी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement