Advertisement

'वो पागल हैं, हमसे नौकरों जैसा बर्ताव करते थे', विवेक रामास्वामी पर लगे सनसनीखेज आरोप

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विवेक रामास्वामी अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी के दावेदार हैं. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी के दावेदार के तौर पर उन्होंने खुद को एक अच्छे डिबेटर के रूप में पेश किया है. जबकि एक रिपोर्ट में उनके पूर्व कर्मचारी ने कहा है कि वो एक पागल नेता हैं, कर्मचारियों से नौकरों जैसा व्यवहार करते हैं.

विवेक रामास्वामी (फाइल फोटो-रॉयटर्स) विवेक रामास्वामी (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी के दावेदार और भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विवेक रामास्वामी को लेकर एक सनसनीखेज रिपोर्ट सामने आई है. बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कंपनी (रोइवंत साइंसेज और स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट) के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने उन्हें एक विक्षिप्त और पागल नेता बताया है. 

वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से खुद को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 38 वर्षीय रामास्वामी ने खुद को एक सीधे-साधे, सच बोलने वाले और एक जबरदस्त बहस करने वाले नेता के रूप में पेश किया है. पिछले ही महीने रिपब्लिकन प्राइमरी डिबेट के दौरान रामास्वामी के आत्मविश्वास, करिश्माई और साहसी व्यक्तित्व ने वहां के नागरिकों में उन्हें लोकप्रिय बना दिया है. डिबेट के दौरान उन्होंने खुद को एक योग्य उद्यमी के रूप में पेश किया जिसने संघर्ष से कुछ हासिल किया है और लड़ाई से पीछे नहीं हटता. 

Advertisement

काम की शैली बहुत ही अजीब: पूर्व कर्मचारी

रिपोर्ट के मुताबिक, रामास्वामी के साथ काम करने वाले सात पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है कि वह एक पागल और विक्षिप्त नेता हो सकते हैं. रामास्वामी के साथ काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी का कहना है कि उनका (रामास्वामी) मानना है कि लोग उनकी सेवा करने के लिए मौजूद हैं. वो हमेशा अधिकार की भावना रखते हैं. उनकी काम करने की शैली भी बहुत ही अजीब है. 

उन्होंने आगे कहा, "रामास्वामी अपने जन्मदिन पर कार्यालय के लिए टैको बेल का ट्रीट तो देता है. लेकिन वह अपने कर्मचारियों से अपनी हर जरूरत को पूरा करने के लिए अजब-गजब नियमों को लागू कर देते हैं. वो अपने स्टाफ से व्हाइट-ग्लव सर्विस की मांग करते हैं. यहां तक कि ऑफिस का टेम्परेचर भी इतना कम रखते हैं कि ऑफिस में ठंड लगने लगती है. हमारे साथ काम करने वाले लोगों को इस ठंड से निपटने के लिए हीटर और ऊनी स्वेटर का इस्तेमाल करना पड़ता था. 

Advertisement

रामास्वामी संदेह से ग्रस्त व्यक्तिः पूर्व कर्मचारी

रामास्वामी के पूर्व कर्मचारी ने आगे कहा, "ट्रेवल के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं आए इसके लिए वो कई बैकअप फ्लाइट और होटल की बुकिंग करते थे. यहां तक कि वह अपने अस्सिटेंट से लंच भी अलग प्लेट में लेता था और उसे नैपकिन की मदद से परोसता था. उनकी एक और अजीब मांग यह रहती थी कि उनके भोजन में हमेशा पनीर हो. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल होने से पहले तक उनका एक निजी सुरक्षा गार्ड रहता था जो एक पूर्व आर्मी रेंजर था."

कौन हैं विवेक रामास्वामी?

विवेक रामास्वामी (37) टेक सेक्टर के बड़े बिजनेसमैन हैं. विवेक रामास्वामी के बचपन में ही उनके माता-पिता केरल से अमेरिका जाकर बस गए थे. रामास्वामी ने 2014 में रोइवेंट साइंसेज (Roivant Sciences) की स्थापना की थी. उन्होंने 2015 और 2016 के सबसे बड़े बायोटेक आईपीओ की अगुवाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement