Advertisement

दुबई: दुनिया की सबसे ऊंची र‍िहायशी इमारतों में शामिल सुलाफा टावर में लगी भीषण आग

दुबई की सबसे ऊंची रिहायशी इमारतों में से एक में भीषण आग लग गई है. सुलाफा टावर के कम से कम 30 फ्लोर आग की चपेट में आ गए हैं. हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

सुलाफा टावर दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारतों में शामिल है सुलाफा टावर दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारतों में शामिल है
रोहित गुप्ता
  • दुबई ,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

दुबई की सबसे ऊंची रिहायशी इमारतों में से एक में भीषण आग लग गई है. सुलाफा टावर के कम से कम 30 फ्लोर आग की चपेट में आ गए हैं. हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

आग की शुरुआत सुलाफा टावर की ऊपरी मंजिलों से हुई थी, जो बहुत जल्दी बाकी मंजिलों तक फैल गई. अभी तक बिल्ड‍िंग की 30 मंजिलें आग की चपेट में आ चुकी हैं. इसी बिल्डिंग के पास रहने वाले नोका माकी ने बताया, 'आग की लपटें जंगल की आग की तरह फैली गई थीं, लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने जबरदस्त तेजी दिखाते हुए इस पर काफी हद तक काबू पा लिया.

Advertisement

हाल के महीनों में यूएई में इस तरह की ऊंची इमारतों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. नए साल पर 63 मंजिला इमारत इन्फ्रनो में जबरदस्त आग लग गई थी, जो दुनिया की सबसे ऊंची बिल्ड‍िंग बुर्ज खलीफा के पास है. पुलिस के मुताबिक, खराब वायरिंग के चलते इमारत में आग लगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement