Advertisement

पहले 3 बेटों को बनाया शिकार, फिर ईरान में छुपे इस्माइल हानिया का खात्मा... इजरायल का मिशन बदला 9 महीने में हुआ पूरा

इजरायल की बदला लेने की भूख को इस बात से समझा जा सकता है कि वह पिछले 9 महीनों से इस्माइल हानिया की हर एक एक्टिविटी पर नजर रख रहा था. अब जैसे ही इजरायल को मौका मिला तो उसने हानिया को ढेर कर दिया.

Hamas leader Ismail Haniyeh (File Photo) Hamas leader Ismail Haniyeh (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया है. ईरान की राजधानी तेहरान के एक घर में हानिया को निशाना बनाया गया. अटैक में हानिया के साथ उसका बॉडीगार्ड भी मारा गया. वैसे तो हमास चीफ इस्माइल हानिया लंबे समय से इजरायल के रडार पर है, लेकिन 7 अक्टूबर 2023 को हमास के खूनी हमले के बाद से इजरायल ने उसे ढेर करने की कवायद और तेज कर दी थी.

Advertisement

इजरायल की बदला लेने की भूख को इस बात से समझा जा सकता है कि वह पिछले 9 महीनों से इस्माइल हानिया की हर एक एक्टिविटी पर नजर रख रहा था. अब जैसे ही इजरायल को मौका मिला तो उसने हानिया को ढेर कर दिया. ऐसा नहीं है कि इजरायल के किसी हमले में मरने वाला इस्माइल हानिया उस परिवार का पहला सदस्य है. इससे पहले भी इजरायल हानिया के परिवार के कई सदस्यों को एयरस्ट्राइक में मार चुका है.

कब-कब निशाना बनाया निशाना?

1. नवंबर 2023 में गाजा शहर में एक इजरायली एयरस्ट्राइक में हानिया की एक पोती की मौत हो गई थी. नवंबर में ही उसके सबसे बड़े पोते की इजरायल के हमले में मौत हो गई थी.

2. 10 अप्रैल 2024 को गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में हानिया के 3 बेटों और 3 पोतों की मौत हो गई थी.

Advertisement

3. 25 जून 2024 को अल-शती शरणार्थी शिविर में इजरायली एयरस्ट्राइक में हानिया के परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे.

इजरायल ने घर को उड़ा दिया

बता दें कि हमास चीफ इस्माइल हानिया मंगलवार (30 जुलाई) को ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ. इस दौरान हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से भी मुलाकात की थी. इसके अगले ही दिन (बुधवार) यानी की आज सुबह-सुबह इजरायल ने उस घर को ही उड़ा दिया, जिसमें इस्माइल हानिया ठहरा हुआ था. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी कर कहा है कि हमला तेहरान में हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया. इसमें हमास चीफ के साथ-साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया.

कतर में रहता था हानिया

हमास का मुख्यालय गाजा पट्टी इलाके में है. अब तक हमास की कमान इस्माइल हानिया के हाथों में थी, जो इसका चेयरमैन था. उसने 2017 से खालिद मेशाल के उत्तराधिकारी के तौर पर ये काम संभाला था. वो कतर की राजधानी दोहा में रहता था और वहीं से हमास का काम-काज देखता था. दरअसल, मिस्र ने उसके गाजा आने-जाने पर रोक लगा रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement