Advertisement

दुश्मन से बदला, हर तरफ से नाकाबंदी... हमास के अटैक के बाद इजरायल का एक्शन प्लान, नेतन्याहू ने कही ये 3 बातें

हमास के हमले के बाद इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने सबसे पहले युद्ध का ऐलान किया. फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई. इसमें तीन एक्शन प्लान पर फैसला हुआ है. नेतन्याहू ने कहा कि आज सुबह से इजराइल युद्ध के हालात हैं. हमारा पहला उद्देश्य हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करने वाली शत्रुतापूर्ण ताकतों को हटाना और उन समुदायों के लिए सुरक्षा और शांति बहाल करना है जिन पर हमला किया गया है.

हमास ने इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं (सभी फोटो- अल जजीरा) हमास ने इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं (सभी फोटो- अल जजीरा)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

इजरायल और हमास के बीच दशकों पुरानी अदावत का जख्म भरने की बजाय हरा होता जा रहा है. फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने आज सुबह इजराइल पर एक के बाद एक 5 हजार रॉकेट दागे. ये सभी हमले महज 20 मिनट में हुए. इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि हमास के हमले के बाद इजरायली की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 198 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,610 घायल हो गए.

Advertisement

हमास के हमले के बाद इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने सबसे पहले युद्ध का ऐलान किया. फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई. इसमें तीन एक्शन प्लान पर फैसला हुआ है. नेतन्याहू ने कहा कि आज सुबह से इजराइल युद्ध के हालात हैं. हमारा पहला उद्देश्य हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करने वाली शत्रुतापूर्ण ताकतों को हटाना और उन समुदायों के लिए सुरक्षा और शांति बहाल करना है जिन पर हमला किया गया है. 

कैबिनेट की बैठक के बाद नेतन्याहू ने कहा कि हमारा दूसरा मकसद गाजा पट्टी के भीतर दुश्मन से भारी कीमत वसूलना है और तीसरा मकसद सभी मोर्चों को मजबूत करना है, ताकि कोई गलती से भी इस युद्ध में शामिल न हो जाए. नेतन्याहू ने कहा कि हम युद्ध में हैं. ऐसे में सभी को संयमित रहने की जरूरत है. मैं अपने हाई टारगेट यानी युद्ध में जीत हासिल करने के लिए इजराइल के सभी नागरिकों से एकजुट होने का आह्वान करता हूं.

Advertisement

इज़राइल के खिलाफ इस्लामी समूह हमास द्वारा किए गए हमले के बाद गाजा में फिलिस्तीनियों का समर्थन करने के लिए जॉर्डन के दर्जनों लोग अम्मान में अल कलौटी मस्जिद के बाहर एकत्र हुए. वहीं ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के एक सलाहकार ने इजराइल पर बड़ा हमला करने के लिए फिलिस्तीनी लड़ाकों को बधाई दी. याह्या रहीम सफ़वी के हवाले से कहा गया है कि हम फ़िलिस्तीनी लड़ाकों को बधाई देते हैं. हम फ़िलिस्तीन और येरुशलम की आज़ादी तक फ़िलिस्तीनी लड़ाकों के साथ खड़े रहेंगे. इजरायली मीडिया ने दक्षिणी इजरायल के कस्बों में फिलिस्तीनी लड़ाकों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई के बारे में बताया. इजरायल और हमास के बीच 2021 में 10 दिन तक जंग हुई थी. 

उधर, इजरायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम के सलाहकार और पीएम ऑफिस में पूर्व इजरायली सरकारी अधिकारी डैनियल सीमैन ने कहा कि हम अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं... हमें इसे समाप्त करना होगा और हमने किया है. हमास ने आज बहुत बड़ी गलती कर दी. इजराइल द्वारा खुद को नियंत्रित करने में वर्षों लग गए और इसे कमज़ोर होने की गलती मान लिया.

NATO प्रवक्ता ने कहा कि हम NATO के सहयोगी देश इजरायल के खिलाफ हमास द्वारा आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. आतंकवाद स्वतंत्र समाजों के लिए एक बुनियादी ख़तरा है और इज़राइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.

Advertisement


इजरायल पर हमले के बाद फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के नेता मोहम्मद डेफ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमास ने इजरायल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है. इस ऑपरेशन का नाम "ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म " रखा गया है. डेफ ने अपने बयान में कहा है, हमने यह फैसला किया है कि अब बहुत हो गया. हम सभी फिलिस्तीनियों से इजरायल का सामना करने का आग्रह करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement