Advertisement

ब्रिटेन: मैं मार्गेट थ्रेचर का अनुयायी, उन्हीं की तरह चलाऊंगा सरकार, बोले ऋषि सुनक

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक ने आखिरी राउंड की वोटिंग में भी बढ़त बनाए रखी है. उनका मुकाबला अब लिज ट्रस से है. आखिरी राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को जहां 137 वोट मिले, वहीं लिज ट्रस के खाते में 113 वोट आए हैं.

ऋषि सुनक (फाइल फोटो) ऋषि सुनक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • सुनक ने प्रचार में किए दिन-रात एक
  • नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक

ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री बनने के बेहद करीब पहुंच चुके भारतवंशी नेता ऋषि सुनक अब दिन-रात एक करके अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद खाली हो गया है और इसके लिए जारी रेस में अब तक ऋषि सुनक ने लीड बनाई हुई है.

कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुने जाने के क्रम में ऋषि सुनक ने आखिरी राउंड की वोटिंग में भी बढ़त बनाए रखी है. उनका मुकाबला अब लिज ट्रस से है. आखिरी राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को जहां 137 वोट मिले, वहीं लिज ट्रस के खाते में 113 वोट आए हैं.

Advertisement

प्रचार के लिए किए दिन-रात एक
अब दोनों उम्मीदवारों की ओर से अपना दावा मजबूत करने के लिए प्रचार किया जा रहा है. ये इस प्रक्रिया का अंतिम चरण है, जहां प्रचार के दौरान दोनों उम्मीदवार खुद को ब्रिटेन के लिए बेहतर विकल्प साबित करने पर जोर देंगे. अपने प्रचार अभियान को लेकर ऋषि सुनक ने एक बयान में कहा, 'मैं देश के सामने हमारा संदेश पहुंचाने के लिए दिन-रात काम करूंगा."

ऋषि सुनक ने अपना मेसेज लोगों तक पहुंचाने के लिए 'द डेली टेलीग्राफ' में एक कॉलम लिखा है. टीवी की लाइव बहसों में तीखी बयानबाजी पर नरम रुख रखते हुए अपने लेख में उन्होंने लिखा है कि वह अपने विरोधी उम्मीदवार को पंसद करते हैं और उनका सम्मान भी करते हैं. दोनों नेताओं के बीच कई नीतिगत मसलों, खासकर के कर नीतियों को लेकर काफी तीखी बयानबाजी देखने को मिली थी. 

Advertisement

'मैं मार्गेट थ्रेचर का अनुयायी'
ब्रिटेन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक जहां महंगाई कम करने को अपनी प्राथमिकता बताते हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंदी लिज ट्रस का जोर पहले ही दिन से कर की दर कम करने पर है. दोनों ही प्रत्याशी ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थ्रेचर को अपना आदर्श बताते हैं.

ऋषि सुनक का कहना है- मैं थ्रेचर के मूल्यों को मानता हूं. मैं कड़े परिश्रम, परिवार और ईमानदारी में विश्वास रखता हूँ. मैं थ्रेचर का अनुयायी हूं. मैं उन्हीं की तरह काम करता हूँ और उन्हीं की तरह सरकार चलाउंगा. मैं राष्ट्रीय संप्रभुता में विश्वास रखता हूं. वैध और अवैध इमीग्रेशन पर कड़ा नियंत्रण रखना होगा. अच्छी आर्थिक प्रगति को केवल निचली महंगाई के आधार पर ही पूरा किया जा सकता है.

ऋषि सुनक, भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक एन. नारायणमूर्ति के दामाद हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement