Advertisement

ब्रिटेन में लिज ट्रस की कुर्सी पर संकट! फिर हो सकता है चुनाव, ऋषि सुनक और पेनी मोर्डेंट के नाम पर चर्चा

ब्रिटेन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, YouGov के सर्वे से पता चला है कि टोरी पार्टी के आधे सदस्य सोचते हैं कि पार्टी ने एक गलत नेता चुना है. पार्टी के नेता अब ट्रस की जगह पेनी मोर्डेंट और ऋषि सुनक की संयुक्त टीम पर विचार कर रहे हैं.

पेनी मोर्डंट और ऋषि सुनक (फाइल फोटो) पेनी मोर्डंट और ऋषि सुनक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को बीते महीने ही कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना गया था, लेकिन अब एक बार फिर ऐसी चर्चा है कि उन्हें कुर्सी से हटाए जाने पर विचार किया जा रहा है. YouGov के सर्वे से पता चला है कि टोरी पार्टी के आधे सदस्य सोचते हैं कि पार्टी ने एक गलत नेता चुना है. द टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रस की जगह पेनी मोर्डेंट और ऋषि सुनक की संयुक्त टीम पर विचार किया जा रहा है. 

Advertisement

दरअसल कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य सोचते हैं कि उन्होंने गलत नेता चुना है. ऐसा इसलिए क्योंकि लिज ट्रस के पहले बजट में ही पाउंड में गिरावट देखी गई. साथ ही सरकारी ऋण ब्याज दरों में वृद्धि हुई. कंजर्वेटिव पार्टी के बैकबेंचर्स पीएम ट्रस की कर कटौती वाली आर्थिक नीतियों के खिलाफ हैं, जिसे वे अमीरों के पक्ष में देखते हैं. इसलिए परेशान सांसद अब 42 वर्षीय भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक के विकल्प पर विचार कर रहे हैं, जो पीएम की रेस में अपने सहयोगियों में सबसे आगे थे.  

कहा जा रहा है कि सांसद सुनक और मोर्डेंट की एक संयुक्त टीम का समर्थन करने पर विचार कर रहे हैं. इसके साथ ही सांसद दूसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं, जिसमें पेनी मोर्डेंट के पार्टी नेता और पीएम की भूमिका और ऋषि सुनक चांसलर के रूप में काम करें. ये खुलासा ऐसे समय में सामने आया है जबकि पीएम के साथ कंजर्वेटिव सांसदों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं.  

Advertisement

बीते सप्ताह ही प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था. दरअसल क्वार्टेंग ने पिछले महीने के अंत में मिनी बजट पेश किया था, जिसके बाद से देश में टैक्स कटौती की आशंका से आर्थिक उथल-पुथल देखने को मिल रही थी.  

द टाइम्स ने एक सांसद के हवाले से कहा कि ऋषि सुनक और पेनी मोर्डेंट पर विचार कर रहा है. इन दोनों में से किसी एक पार्टी का नेता और प्रधानमंत्री बनाया जाए और दूसरे को विदेश सचिव. इससे पहले भारतीय मूल के ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन सरकार में चांसलर थे और उन्होंने कथित तौर पर ट्रस को चेतावनी भी दी थी कि टैक्स में कटौती का एजेंडा आर्थिक उथल-पुथल को जन्म दे सकता है. 

जॉनसन की करीबी सांसद नादिन डोरिस ने ट्वीट कर कहा कि ग्रैंडी सांसद लिज ट्रस को हटाने के लिए आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने बोरिस जॉनसन को हटाने के लिए भी आंदोलन किया और तबतक आंदोलन करेंगे जब तक कि उन्हें रास्ता नहीं मिल जाता. यह लोकतंत्र को उलटने की साजिश है.  

ब्रिटेन की तीसरी पीएम बनीं लिज ट्रस 

बीते 5 सितंबर को लिज ट्रस को ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी का नेता घोषित किया गया था. 47 साल की ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. इससे पहले मार्गरेट थैचर और थेरेसा यह पद संभाल चुकी हैं. लिज ट्रस ने चुनाव में ऋषि सुनक को हरा दिया था. ट्रस को 81,326 जबकि सुनक को 60,399 वोट मिले थे. ट्रस ने जीत के बाद कहा था, मैं कंजर्वेटिव पार्टी की नेता चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं. मुझ पर विश्वास करने के लिए शुक्रिया. मैं इस कड़े समय से देश को उभारने और हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाऊंगी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement