Advertisement

ब्रिटेन में पीएम पद के दावेदार माने जा रहे ऋषि सुनक की पत्नी की ये तस्वीर क्यों है चर्चा में?

बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि सुनक ने पांच जुलाई को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है. छह जुलाई को उनके आवास के बाहर खड़े पत्रकारों और फोटोग्राफर्स के लिए ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता चाय लेकर पहुंची थी. उनके इस कदम को 2018 के बोरिस जॉनसन के वाकये से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति (photo Credit: PA) ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति (photo Credit: PA)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST
  • ऋषि सुनक ने पांच जुलाई को पद से इस्तीफा दिया था
  • बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके
  • ऋषि सुनक प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे प्रबल दावेदार

ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन सरकार से इस्तीफा दे चुके ऋषि सुनक की पत्नी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर में बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रहे ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति अपने आवास के बाहर पत्रकारों के लिए ट्रे में चाय और स्नैक्स ले जाती नजर आ रही हैं. 

बता दें कि ऋषि सुनक ब्रिटेन की कैबिनेट के उन शुरुआती मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्होंने पांच जुलाई को पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके और कई कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी दबाव में आकर इस्तीफा देना पड़ा.

Advertisement

पांच जुलाई को इस्तीफे के बाद से सुनक को सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है.

छह जुलाई को कुछ पत्रकार और फोटोग्राफर ऋषि सुनक के लंदन स्थित फ्लैट के बाहर जुटे थे. वे ऋषि सुनक की एक झलक का इंतजार कर रहे थे ताकि उन्हें अपने कैमरों में कैद किया जा सके. इस बीच सुनक की पत्नी अक्षता हाथ में चाय और स्नैक्श से भरी ट्रे लेकर बाहर नजर आईं. उन्होंने चाय और स्नैक्स के साथ पत्रकारों की मेहनमाननवाजी की और चली गईं.

चाय की ट्रे लाती अक्षता मूर्ति की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. ऐसे में कुछ लोगों ने उन चाय मग पर गौर किया, जिन्हें अक्षता लेकर आई थीं. भारत के दिग्गज कारोबारी और अरबपति नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के ये मग डिजाइनर एमा लेसी मग थे. एक कप की कीमत 38 पाउंड यानी तकरीबन 3600 रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

2018 में बोरिस जॉनसन भी पत्रकारों के लिए लाए थे चाय

ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता का पत्रकारों और फोटोग्राफर्स के लिए ट्रे में चाय ले जाने के मामले को बोरिस जॉसन के वाकये से जोड़कर देखा जा रहा है.

साल 2018 में बोरिस जॉनसन भी ठीक इसी तरह अपने आवास के बाहर फोटोग्राफर्स के लिए चाय की ट्रे लेकर पहुंच गए थे. 

उस दौरान बोरिस प्रधानमंत्री नहीं थे. उन पर मुस्लिम महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के आरोप लगे थे. 

बता दें कि ऋषि सुनक ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह अब प्रधानमंत्री जॉनसन के साथ वफादार नहीं रह सकते. 

उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा था कि लोगों को उम्मीद होती है कि सरकार उचित तरीके से और गंभीरता से काम करें. 

उनके इस्तीफे के बाद से ही सरकार में इस्तीफों की छड़ी लग गई. बीते दो दिनों में 40 से अधिक छोटे-बड़े मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement