Advertisement

रोस्टेड चिकन, ग्रीन सैलेड... व्हाइट हाउस से निकलने का जेलेंस्की को आया फरमान और धरा रह गया यूक्रेनी मेहमानों का लंच

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तीख नोंकझोंक हो गई. दरअसल जेलेंस्की मिनरल डील के लिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन बात बिगड़ जाने से डील भी नहीं हो पाई. ट्रंप ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी और जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए. 

जेलेंस्की-ट्रंप (तस्वीर: Reuters) जेलेंस्की-ट्रंप (तस्वीर: Reuters)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच एक तीखी बहस हुई. यह कूटनीतिक टकराव अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता के अनिश्चित भविष्य को दर्शाता है. इस बहस के बाद जेलेंस्की से व्हाइट हाउस से जाने के लिए कहा गया और उनके लिए तैयार खाना रखा ही रह गया.

Advertisement

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान तीख नोंकझोंक हो गई. दरअसल जेलेंस्की मिनरल डील के लिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन बात बिगड़ जाने से डील भी नहीं हो पाई. ट्रंप ने बीच में ही बातचीत बंद कर दी और जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस छोड़कर अपने होटल चले गए. 

यह भी पढ़ें: जेलेंस्की को पड़ गए लेने के देने... ट्रंप को मनाने अमेरिका गए थे यूक्रेनी राष्ट्रपति, बहस ने बदल दिया दुनिया का मिजाज

जेलेंस्की से तुरंत व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कहा

व्हाइट हाउस ने बताया कि जेलेंस्की को जाने के लिए कहा गया था. किसी नामी अधिकारी ने बताया कि बैठक के बाद यूक्रेनी नेता ने दौरे को पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन के अधिकारियों को बताया कि ट्रंप ने जेलेंस्की को तुरंत व्हाइट हाउस छोड़ने को कहा है.

Advertisement

रखी रह गई खाने की डिश

यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल, जो पास के एक कमरे में इंतजार कर रहा था, को आमतौर पर होने वाली लंच मीटिंग के लिए आमंत्रित नहीं किया गया. उनके लिए तैयार स्प्रिंग ग्रीन सलाद, रोज़मेरी रोस्टेड चिकन और क्रीम ब्रुले जैसी खाने की चीजें व्हाइट हाउस में रखी रह गईं, किसी ने उन्हें छुआ तक नहीं.

यह भी पढ़ें: 'यूक्रेन के गाल पर करारा तमाचा', ट्रंप और जेलेंस्की में हुई तीखी बहस और रूस हो गया गदगद

ट्रंप को मनाने गए थे जेलेंस्की

जानकारों की मानें तो, जेलेंस्की का असली मकसद ट्रंप को मनाना था. अमेरिकी प्रेसिडेंट और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हाल के दिनों में नजदीकियां काफी बढ़ गई हैं. फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा भी कि हम चाहते हैं कि ट्रंप मध्य में रहें. हम यह भी चाहते हैं कि वो हमारे पक्ष में रहें. हालांकि उन्होंने ट्रंप से माफी मांगने से इनकार कर दिया और कहा, 'मैं राष्ट्रपति का सम्मान करता हूं. मैं अमेरिका के लोगों का भी सम्मान करता हूं. मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ गलत किया है.'

यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस से निकाले जाने के बाद जेलेंस्की को दुनिया के किन-किन देशों का मिला समर्थन?

Advertisement

US प्रेसिडेंट ने जारी किया बयान

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में जेलेंस्की के साथ हुई बैठक के बाद एक बयान जारी किया. ट्रंप ने कहा कि इस बैठक में कई अहम बातें सामने आईं, जो सामान्य परिस्थितियों में नहीं समझी जा सकती थीं. भावनाओं के उभार में कई सच सामने आए और मुझे पता चल गया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं, जब तक अमेरिका इसमें शामिल है. वह मानते हैं कि अमेरिका की भागीदारी से उन्हें वार्ता में बड़ा फायदा मिलता है, लेकिन मैं कोई फायदा नहीं चाहता, मैं शांति चाहता हूं. उन्होंने अमेरिका का अपमान किया है. जब वह वास्तव में शांति के लिए तैयार होंगे, तभी दोबारा आ सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement