Advertisement

हिज्बुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर में दागे रॉकेट, आजतक के कैमरे में कैद हुआ खौफनाक VIDEO

लेबनान से हिज्बुल्लाह इजरायल पर लगातार रॉकेट हमले कर रहा है. पोर्ट सिटी हाइफा तक में रॉकेट हमले हो रहे हैं. इस बीच एक रॉकेट अटैक कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसे नष्ट करने के लिए आयरन डोम से 10-12 मिसाइलें दागी गई.

हिज्बुल्लाह का रॉकेट अटैक कैमरे में रिकॉर्ड हिज्बुल्लाह का रॉकेट अटैक कैमरे में रिकॉर्ड
गौरव सावंत
  • हाइफा,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

इजरायल और लेबनान के बीच बड़े स्तर पर रॉकेट-मिसाइल हमले हो रहे हैं. लेबनान से हिज्बुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेट आजतक के कैमरे में कैद हो गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक रॉकेट को नष्ट करने के लिए इजरायल को 10-12 मिसाइलें दागनी पड़ी. वीडिया पोर्ट सिटी हाइफा का है, जहां से कुछ दूरी पर खौफनाक नजारा देखा गया.

Advertisement

लेबनान से हिज्बुल्लाह लगातार रॉकेट हमले कर रहा है. हालांकि, इजरायल का आइरन डोम तमाम हमलों को बेअसर कर देता है. बताया जाता है कि आइरन डोम में इस्तेमाल किए जाने वाली एक मिसाइल की कीमत 50 हजार डॉलर होती है, जो हिज्बुल्लाह रॉकेट की कीमत की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें: 7 अक्टूबर: हमास बॉस को घुसकर मारा, नसरल्लाह बंकर में ढेर... गाजा जंग के बड़े कमांडर जिनका 1 साल में इजरायल ने किया काम तमाम

हिज्बुल्लाह के हमले में 10 लोग घायल

इजरायली पुलिस ने पुष्टि की है कि सोमवार को हाइफा पर रॉकेट हमले हुए. इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं. इजरायली सेना के बयान के मुताबिक, हाइफा पर लेबनान से पांच रॉकेट दागे गए थे और उनकी ओर इंटरसेप्टर्स छोड़े गए थे. इजरायली सेना ने यह भी बताया कि इजरायल के उत्तरी गलील क्षेत्र के तिबेरियस में 15 अन्य रॉकेट दागे गए, उनमें से कुछ को मार गिराया गया.

Advertisement

इजरायली मीडिया के मुताबिक, तिबेरियस क्षेत्र में भी और पांच रॉकेट गिरे. इनके अलावा, सोमवार सुबह पूर्व से भेजे गए दो ड्रोन भी इजरायल ने इंटरसेप्ट किए. इस दौरान, रिशोन लेजिओन और पाल्माखिम के केंद्रीय क्षेत्रों में सायरन बजने लगे.

यह भी पढ़ें: Before and After: इजरायल से जंग में खंडहर में तब्दील हुआ गाजा, तस्वीरों में देखें एक साल में कितना बदला शहर

मध्य इजरायल पर यमन से दागी गई मिसाइल

​इजरायली सेना ने बताया है कि यमन से सरफेस-टू-सरफेस मार करने वाली मिसाइल दागी गई, जिसका लक्ष्य मध्य इजरायल था. हालांकि, यह मिसाइल इजरायल को हिट करने से पहले ही हवा में ध्वस्त कर दिया गया. हिज्बुल्लाह ने आज ही कहा है कि उसके लड़ाकों ने दक्षिणी लेबनान के दो सीमावर्ती गांवों में इजरायली सेना से मुठभेड़ की. उन्होंने मारून अल-रास में इजरायली सैनिकों के जमावड़े को निशाना बनाकर रॉकेट से हमला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement