Advertisement

न्यूयॉर्क की 'इंडिया डे परेड' में राम मंदिर की झांकी पर विवाद, एंटी मुस्लिम बताकर मेयर को लिखी चिट्ठी

अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाली इंडिया डे परेड पर विवाद हो गया है. कई संगठनों ने इसका विरोध करते हुए इसे एंटी मुस्लिम बताया है.इस परेड में एक झांकी में अयोध्या के राम मंदिर को दिखाया गया है.कुछ समूहों ने विरोध जताते हुए न्यूयॉर्क के मेयर को पत्र लिखा है.

न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में दिखेगी राम मंदिर की झांकी न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में दिखेगी राम मंदिर की झांकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

अमेरिका के न्यूयॉर्क में आगामी इंडिया डे परेड को लेकर विवाद हो गया है. इस परेड में एक झांकी में अयोध्या के राम मंदिर को दिखाया गया है जिसका कई समूहों ने मुस्लिम विरोधी बताकर विरोध किया है. इसका विरोध करते हुए कुछ संगठनों और लोगों ने न्यूयॉर्क के मेयर को पत्र लिखा है.

कुछ अमेरिकी संगठनों ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स और न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें झांकी को मुस्लिम विरोधी बताया गया है और कहा गया है कि यह मस्जिद को गिराए जाने का महिमामंडन करती है. पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले समूहों में काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल शामिल हैं.  इसके अलावा, हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स भी साइन करने वालों में शामिल है.

Advertisement

पत्र में कहा गया है, "इस झांकी की मौजूदगी हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा को भारतीय पहचान के साथ जोड़ने की इच्छा को प्रदर्शित करती है, जबकि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है."

यह भी पढ़ें: अमेरिका पर गहराया मंदी का संकट, भारत में सबसे पहले इन सेक्टर्स में नौकरियों पर छाएगा संकट?

आयोजकों की सफाई

 वहीं झांकी का आयोजन करने वाले विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका का कहना है कि यह एक हिंदू पूजा स्थल का प्रतिनिधित्व करती है और इसका उद्देश्य भारतीय और हिंदू पहचान के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में देखे जाने वाले देवता का महिमामंडन करना है.

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है. रविवार के कार्यक्रम के संचालक फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने कहा कि परेड भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रतिनिधित्व करती है और इसमें विभिन्न समुदायों की झांकियां शामिल होंगी. 

Advertisement

मेयर का बयान

इस सप्ताह की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेयर एडम्स ने कहा था कि "नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. अगर परेड में कोई झांकी या कोई व्यक्ति है जो नफरत को बढ़ावा दे रहा है, तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए."  एडम्स के कार्यालय ने बाद में एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि अमेरिकी संविधान का पहला संशोधन शहर को परमिट देने से इनकार करने या किसी झांकी या परेड के संदेश को बदलने की मांग करने से रोकता है, सिर्फ इसलिए कि वह सामग्री से असहमत है.

गुरुवार देर रात उनके दफ्तर ने यह भी कहा कि मेयर एडम्स की रविवार की परेड में शामिल होने की कोई योजना नहीं है, जबकि वह पिछले वर्षों में इस परेड में शामिल होते रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement