Advertisement

ब्रिटेन के रॉयल खानदान में उड़ी 'अफेयर' की हवा... प्रिंस विलियम-केट की लव स्टोरी में 'रोज' की 'खुशबू'

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और मॉडल सारा रोज हैनबरी के अफेयर की चर्चा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा हो रही है. दरअसल, ये चर्चा तब शुरू हुई, जब प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन लंबे समय तक परिवार के साथ नजर नहीं आईं.

सारा रोज हैनबरी/प्रिंस विलियम/के मिडिलटन (File Photo) सारा रोज हैनबरी/प्रिंस विलियम/के मिडिलटन (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

ब्रिटेन के सोशल मीडिया में इन दिनों राजपरिवार के एक सदस्य के कथित अफेयर को लेकर चर्चा जोरों पर है. चर्चा ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और ब्रिटिश मॉडल सारा रोज हैनबरी को लेकर है. दरअसल, जनवरी में पेट की सर्जरी के बाद प्रिंस विलियम की पत्नी और वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन लगातार ब्रिटिश शाही परिवार के साथ नजर नहीं आ रहीं. इसके बाद ही प्रिंस विलियम के अफेयर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है.

Advertisement

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक केंसिंग्टन पैलेस ने आश्वासन दिया है कि केट ईस्टर तक वापस आ जाएंगी. हालांकि, चर्चाओं के बीच कहा जा रहा था कि केट मिडलटन विंडसर में अपनी पसंदीदा शॉप पर देखीं गईं. बता दें कि सारा रोज हैनबरी प्रिंस विलियम के साथ-साथ केट मिडलटन की भी करीबी दोस्त हैं. हालांकि, जब सोशल मीडिया पर प्रिंस विलियम और हैनबरी के अफवाह की चर्चाएं शुरू हुईं तो सारा ने अपनी चुप्पी तोड़ी. सारा रोज हैनबरी ने कहा कि यह सारी बातें अफवाह हैं.

ऐसे शुरू हुई अफेयर की चर्चा

अफेयर की इन चर्चाओं को तब हवा मिली थी, जब द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट में केट मिडलटन की अनुपस्थिति को लेकर कोलबर्ट ने कहा कि यह घटना प्रिंस विलियम के अफेयर से जुड़ी हो सकती है. अफेयर के आरोपों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कोलबर्ट ने कहा था,'जब आपकी पत्नी आप पर धोखा देने का आरोप लगाती है तो यह अच्छा है. मेरा दिल बेचारी केट के लिए दुखता है.'

Advertisement

पहली बार किया खारिज

कोलबर्ट रोज हैनबरी का नाम भी लिया और कहा,'मुझे लगता है कि हम सभी जानते हैं कि कथित दूसरी महिला कौन है. द मार्चियोनेस ऑफ चोलमोंडेली... कितना सुंदर नाम है. हालांकि, विलियम ने इस पर अब तक कोई ऐसा रिस्पॉन्स नहीं दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि अफेयर चल रहा है कि नहीं. चर्चाओं के बीच शाही महल की तरफ से अब तक कोई सफाई नहीं दी गई है. हालांकि, रोज हैनबरी ने भी इसे पहली बार ही खारिज किया है. बता दें कि रोज हैनबरी की शादी डेविड चोलमोंडले से हुई है.

पीढ़ियों से चले आ रहे संबंध

बता दें कि शाही परिवार के साथ हैनबरी के परिवार का संबंध पीढ़ियों से चला आ रहा है. एनवाई पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी दादी, लेडी एलिजाबेथ लैम्बर्ट ने 1947 में महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शादी में दुल्हन की सहेलियों का किरदार अदा किया था. 

केट मिडलटन और फोटो विवाद

लंबे समय से गायब केट मिडलटन तब भी चर्चा में आ गईं थी, जब शाही परिवार ने मदर्स डे पर एक फोटो जारी की थी. आरोप लगे थे कि इस फोटो को एडिट कर हेरफेर किया गया है. बाद में केट ने इसके लिए माफी भी मांगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement