Advertisement

रूस ने यूक्रेन पर फिर दागीं मिसाइलें, एयर अटैक में 30 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

रूस ने यूक्रेन के शहर Dnipro पर मिसाइल से अटैक किया है. इस हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से अधिक अस्पताल में हैं, जिनमें से 12 की हालत गंभीर है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 30 से 40 लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं.

रूसी अटैक में यूक्रेन के 30 लोगों की मौत हो गई है (फोटो- Reuters) रूसी अटैक में यूक्रेन के 30 लोगों की मौत हो गई है (फोटो- Reuters)
aajtak.in
  • कीव,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:22 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन पर बम बरसा रहे हैं. अब रूस ने ताजा हमला यूक्रेन के शहर Dnipro पर किया है. बताया जा रहा है कि हमला शहर के एक अपार्टमेंट पर किया गया है. इस हमले में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस मलबे में किसी भी व्यक्ति के जीवित निकलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आती.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्रीय गवर्नर की सलाहकार नतालिया बाबाचेंको ने कहा कि अब तक 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 30 से अधिक अस्पताल में हैं, जिनमें से 12 की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि 30 से 40 लोग अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं.

रेस्क्यू करते कर्मचारी (फोटो- Reuters)

वहीं, आपातकालीन कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने पूर्व-मध्य शहर में 9 मंजिला अपार्टमेंट के मलबे के ढेर के नीचे लोगों को मदद के लिए चिल्लाते हुए सुना था. हम उन्हें बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे थे. लेकिन बर्फीले मौसम ने अब रेस्क्यू टीम की चिंता काफी हद तक बढ़ा दी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बचावकर्मी 'हर व्यक्ति के लिए लड़ रहे हैं'. रूसी मिसाइल हमले में 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं.

Advertisement
रूसी हमले के बाद बिलखती युवती (फोटो- Reuters)

फायर ब्रिगेड टीम के मुताबिक हमने जिन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया उनके चेहरे पर साफतौर पर खौफ देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह काफी भयावह था. लोग डरे हुए है, हमारी पूरी कोशिश है कि मलबे से लोगों को सुरक्षित निकाल सकें.

निप्रो के मेयर बोर्य्स फिलाटोव के मुताबिक लोगों को बचाने की संभावना अब कम है. मुझे लगता है कि इस हमले में मरने वालों की दर्जनों में होगी. यूक्रेन की एय़रफोर्स ने कहा कि अपार्टमेंट ब्लॉक को एक रूसी KH-22 मिसाइल ने तबाह कर दिया. यह पूरी तरह से गलत है. रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर मिसाइलें दागीं हैं.

 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement