Advertisement

पुतिन-ट्रंप ने की फोन पर बात, कहा- विश्वशांति के लिए मिलकर करेंगे काम

क्रेमलिन ने कहा कि दोनों नेताओं ने एक निजी बैठक के प्रावधान को लेकर सहमति व्यक्त की हैं. नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति के सत्ता हस्तांतरण दल ने वाशिंगटन में कहा कि पुतिन ने ऐतिहासिक चुनाव जीतने पर बधाई देने के लिए ट्रंप को फोन किया था.

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन
लव रघुवंशी
  • मास्को/वांशिगटन,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

अमेरिका में चुनावों की प्रक्रिया खत्म होने के बाद पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एवं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बात की, दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य करने को लेकर सहमति बनी.

निजी बैठक पर हुई बातचीत
क्रेमलिन ने कहा कि दोनों नेताओं ने एक निजी बैठक के प्रावधान को लेकर सहमति व्यक्त की हैं. नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति के सत्ता हस्तांतरण दल ने वाशिंगटन में कहा कि पुतिन ने ऐतिहासिक चुनाव जीतने पर बधाई देने के लिए ट्रंप को फोन किया था. क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन एवं ट्रंप ने वर्तमान में रूस एवं अमेरिका के संबंधों की अत्यंत असंतोषजनक स्थिति को रेखांकित किया और उन्हें सामान्य बनाने के लिए सक्रिय रूप से संयुक्त कार्य करने की आवश्यकता की घोषणा की.

Advertisement

पुतिन ने ट्रंप को शुभकामनाएं दीं कि उन्हें प्रचार मुहिम के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में सफलता मिले और उन्होंने एक दूसरे के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने और समानता एवं आपसी सम्मान के आधार पर नए प्रशासन के साथ साझेदारी की वार्ता शुरू करने की तत्परता व्यक्त की.

आतंकवाद का साथ करेगें सामना
क्रेमलिन ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद एवं अतिवाद के सबसे बड़े शत्रु के साथ संघर्ष में एकजुट होने की आवश्यकता पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सीरिया में संकट सुलझाने के मामलों पर चर्चा हुई.

इस बीच ट्रंप की टीम ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के सामने मौजूद खतरों एवं चुनौतियों पर चर्चा की. इसके अलावा दोनों ने आर्थिक मामलों एवं अमेरिका एवं रूस के 200 वर्ष पुराने संबधों पर वार्ता की. वाशिंगटन के बयान में ट्रंप ने पुतिन से कहा कि वह रूस एवं रूस के लोगों के साथ मजबूत एवं स्थायी संबंध स्थापित बनाने के इच्छुक हैं.

Advertisement

पुतिन ने किया था ट्रंप का समर्थन
ट्रंप की जीत के बाद पुतिन ने एक टेलीग्राम के जरिए बधाई देते हुए अमेरिका एवं रूस के संबंधों को उनकी खस्ता हालत से बाहर निकालने के लिए और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के वर्तमान मसलों पर मिलकर काम करने की उम्मीद जताई. पुतिन ने बाद में कहा कि रूस तैयार है और वह अमेरिका के साथ पूर्ण रूप से विकसित संबंध स्थापित करना चाहता है. पुतिन ने चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान ट्रंप को मौन समर्थन दिया था और ट्रंप ने कई बार रूसी नेता की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह उनके साथ काम करने के इच्छुक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement