Advertisement

शांति समझौते पर चर्चा के बीच रूस का बड़ा मिसाइल अटैक, 14 की मौत, जेलेंस्की बोले- अमेरिका से कर रहे बात

यूक्रेन में शांति चर्चा के दौरान रूस ने डोब्रोपिलिया शहर पर बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया, जिसमें 14 लोगों की मौत हुई, जिसमें पांच बच्चे शामिल हैं. इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के उद्देश्यों पर सवाल उठाते हुए शांति और सुरक्षा बढ़ाने के लिए अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ सामरिक चर्चाओं की ओर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है.

यूक्रेनी शहर पर रूस का बड़ा हमला यूक्रेनी शहर पर रूस का बड़ा हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

यूक्रेन में शांति समझौतों पर आम चर्चा के बीच रूस ने बड़ा मिसाइल और ड्रोन अटैक किया है. उत्तरी यूक्रेनी शहर Dobropillia में रूसी सेना द्वारा रातभर किए गए हमले में 14 लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. इनके अलावा 37 लोग घायल भी हुए हैं. रूसी सेना डोनेस्क क्षेत्र में लगातार हमलों को अंजाम दे रही है, और इस क्षेत्र में डोनबास पर कब्जे की तैयारी में है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि रूसी सेना शुक्रवार रात बैलिस्टिक मिसाइलें, कई राकेट्स, और ड्रोन से हमले किए, जिसमें आठ बहु-मंजिला इमरातें जमींदोज हो गईं. इस हमले में कमोबेश 30 वाहन तबाह हो गए. इस हमले में 14 लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच बच्चे भी हैं और 37 अन्य लोग घायल हुए हैं. यूक्रेनी मंत्रालय ने यह भी बताया कि एक अन्य हमले में खार्कीव क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: 'पुतिन पर विश्वास...', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- यूक्रेन की तुलना में रूस के साथ डील करना आसान

'पुतिन के उद्देश्य नहीं बदले'

शांति पर चर्चा के बीच रूसी हमलों पर यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने फेसबुक पर कहा, "ऐसे हमले दर्शाते हैं कि रूस के उद्देश्य नहीं बदले हैं. इसलिए, जीवन की रक्षा करने, अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कोशिश जारी रखना अहम है. पुतिन को युद्ध के लिए वित्तीय मदद देने वाली हर चीज को खत्म किया जाना चाहिए."

Advertisement

अमेरिका के साथ फिर से चल रही बातचीत

अपने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की ने बताया कि वह अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ समझौतों पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा, "हम उन साझेदारों के साथ काम करना जारी रखे हुए हैं जो शांति चाहते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हम चाहते हैं, और आवश्यक कदमों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: 'रूस से हथियार खरीदना बंद करे भारत', इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक

जेलेंस्की ने कहा, "अगले सप्ताह, यहां यूरोप में, अमेरिका के साथ, और सऊदी अरब में बहुत काम होगा - हम शांति को गति देने और सुरक्षा की नींव को मजबूत करने के लिए एक बैठक की तैयारी कर रहे हैं."

जेलेंस्की ने यह भी बताया, "आज, राष्ट्रपति ट्रंप की टीम के साथ विभिन्न स्तरों पर गहन काम चल रहा है - कई कॉल हुए हैं. मुद्दा स्पष्ट है - जितनी जल्दी हो सके शांति, जितनी संभव हो उतनी विश्वसनीय सुरक्षा. यूक्रेन इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं, जो मदद कर रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement