Advertisement

रूस ने सीरिया में अमेरिका समर्थित विद्रोहियों पर बरसाए बम, पेंटागन की बढ़ी चिंता

अमेरिकी रक्षा मंक्षी ऐश कार्टर ने रूस के इस हमले की कड़ी आलोचना की है और रूस के आईएसआईएस से लड़ने के दावों पर सवाल उठाया है.

सीरिया में बमबारी से अमेरिका चिंतित सीरिया में बमबारी से अमेरिका चिंतित
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

रूस के लड़ाकू विमानों ने जॉर्डन की सीमा के पास दक्षिण सीरिया में अमेरिका समर्थि‍त विद्रोहियों पर बमबारी की है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इसकी पुष्टि‍ करे हुए कहा कि इस कारण उन्हें अपने हथियारबंद विमानों को घटनास्थल पर भेजना पड़ा. अधिकारियों ने मॉस्को की इस कार्रवाई को गंभीर चिंता का विषय माना है.

अमेरिकी रक्षा मंक्षी ऐश कार्टर ने रूस के इस हमले की कड़ी आलोचना की है और रूस के आईएसआईएस से लड़ने के दावों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जिन फोर्स पर हमला हुआ है, वे आईएसआईएल से लोहा ले रहे थे. उन्होंने कहा, 'रूस ने अक्सर असद को समर्थन दिया है और सीरिया में गृह युद्ध की आग को भड़काया है.'

Advertisement

एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा, 'रूसी विमान ने सीरियन काउंटर-आईएसआईएल बलों के खिलाफ अल-तनफ के समीप कई हवाई हमले किए.' सीरियाई काउंटर-आईएसआईएल के कई सदस्यों को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है.

मरने वालों की संख्या की जानकारी नहीं
अधिकारी ने बताया, 'कुछ समय से रूसी विमान दक्षिणी सीरिया के इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं है और आसपास के क्षेत्र में सीरियाई शासन और रूसी जमीनी बल मौजूद नहीं है.' इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कितने विद्रोहियों को मारा गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि रूस से इस हमले का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और यह आश्वासन देने को भी कहा जाएगा कि ऐसे हमले फिर से न किए जाएं.

गिराए गए 500 पाउंड की बराबर ताकत वाले बम
अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा, 'रूसी विमानों ने सीरियन काउंटर-आईएसआईएल फोर्स के खिलाफ अल-तनफ के समीप कई हवाई हमले किए.' सीरियाई काउंटर-आईएसआईएल के कई सदस्यों को अमेरिका का समर्थन प्राप्त है. अधिकारी ने बताया कि कुछ समय से रूसी विमान साउथ सीरिया के इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं और आसपास के क्षेत्र में सीरियाई शासन और रूसी ग्राउंड फोर्स मौजूद नहीं है. अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि रूसी सैनिकों ने दो SU-24 जेट से अमेरिका के 500 पाउंड की बराबर ताकत के बम गिराए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement