Advertisement

रूस-चीन ने उत्तर कोरिया से कहा- रोके मिसाइल परीक्षण, अमेरिका ने की UNSC की आपात बैठक की मांग

रूस और चीन ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को रोकने की अपील की है. साथ ही दोनो देशों ने अमेरिका के सैन्य अभ्यासों को भी रोकने के लिए कहा है. इसके चलते प्रायद्वीप में तनाव बहुत अधिक बढ़ गया है.

रूस, चीन को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाने को कहा रूस, चीन को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाने को कहा
IANS/केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

रूस और चीन ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को रोकने की अपील की है. साथ ही दोनो देशों ने अमेरिका के सैन्य अभ्यासों को भी रोकने के लिए कहा है. इसके चलते प्रायद्वीप में तनाव बहुत अधिक बढ़ गया है.

दोनो देशो के विदेश मंत्रालयों ने संयुक्त बयान में कहा, दोनों पक्ष का प्रस्ताव है कि डीपीआरके उत्तर कोरिया स्वैच्छिक राजनीतिक फैसले के रूप में परमाणु विस्फोटक उपकरणों के परीक्षणों पर रोक लगाए. साथ ही बैलिस्टिक रॉकेट प्रक्षेपण और अमेरिका एवं दक्षिण कोरिया बड़े पैमाने पर संयुक्त अभ्यासों से पर भी रोक लगाए. ये भी कहा गया कि इसके साथ ही विरोधी पक्षों को बातचीत शुरू करनी चाहिए. बल का प्रयोग नहीं करने, आक्रामकता छोड़ने और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व से संबंधित उनके रिश्तों के सामान सिद्धांतों की पुष्टि करनी चाहिए.

Advertisement

बता दें कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को इंटर कंटिनेंटल बैलिस्टिक (आईसीबीएम) मिसाइल के सफल परीक्षण का दावा किया था. इस परीक्षण के बाद ये मिसाइल कोरियाई प्रायद्वीप में जा गिरी. उन्होंने कहा कि एक टेस्ट-फायरिंग का हिस्सा है, जो कि हाल के महीनों में हुई. जापान के रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक मामलों के अधिकारी ताकाहिरो हिरानो ने बताया कि हो सकता है कि यह प्रोजेक्टाइल जापान के विशेष आर्थिक जोन में गिरी हो. ये समुद्र तट की सीमा से 200 समुद्री मील की दूरी पर है.

नॉर्थ कोरिया और के बीच तनाव

नॉर्थ कोरिया अमेरिका को लगातार चुनौती देता रहा है. ओबामा के बाद ट्रंप प्रशासन में भी किम जोंग उन ने हथियारों के विस्तार कार्यक्रम को बंद नहीं किया है. पिछले साल जनवरी में नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया था. ट्रंप की चेतावनी के बाद भी नॉर्थ कोरिया हथियारों के विस्तार कार्यक्रम से पीछे नहीं हट रहा है. साउथ कोरिया, अमेरिका और जापान जैसे देश इसे लेकर कई बार यूएन में शिकायत कर चुके हैं. इस साल उत्तर कोरिया ने परमाणु और एक मिसाइल सीरीज के परीक्षण की शुरुआत की.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement