Advertisement

DNA टेस्ट से हुई पहचान, प्लेन क्रेश में मरने वालों में पुतिन का दुश्मन प्रिगोझिन भी था शामिल

गनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन कभी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे खास होता था. लेकिन बीते कुछ महीनों में प्रिगोझिन ने रूसी सेना और पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी. लेकिन लगभग दो महीने बाद 23 अगस्त को येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई. अब इसकी पुष्टि भी कर दी गई है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और प्रिगोझिन (फाइल फोटो) रूसी राष्ट्रपति पुतिन और प्रिगोझिन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मॉस्को,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

रूस की जांच समिति ने पुष्टि कर दी है कि विमान दुर्घटना में मारे गए 10 लोगों में वैगनर सेना चीफ येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने रविवार को एक बयान में कहा कि बुधवार को विमान दुर्घटना के बाद मौके पर बरामद सभी 10 शवों की फोरेंसिक और डीएनए टेस्ट के बाद पहचान कर ली गई है. हालांकि उन्होंने दुर्घटना का कारण नहीं बताया.

Advertisement

इससे पहले रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने भी कहा था कि 62 वर्षीय प्रिगोझिन और उसके कुछ शीर्ष लेफ्टिनेंट दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सूची में थे. सभी सात यात्रियों और तीन चालक दल की मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते मौत हो गई.

बता दें कि दो महीने पहले प्रिगोझिन ने रूस की सेना के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. इससे पहले तक वह अपनी वैगनर आर्मी को लेकर रूसी सेना के साथ मिलकर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ रहा था. यह पिछले कई सालों से सैन्य और खुफिया ऑपरेशन्स को लेकर विवादों में भी रहा है. वैगनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन कभी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे खास होता था. लेकिन बीते कुछ महीनों में प्रिगोझिन ने रूसी सेना और पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी. लेकिन लगभग दो महीने बाद 23 अगस्त को येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई.

Advertisement

प्रिगोझिन की मौत के बाद चौकन्ने हुए पुतिन

वैगनर चीफ की मौत के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन चौकन्ने हो गए हैं. उन्होंने वैगनर और अन्य निजी सैन्य प्रमुखों के लिए अनिवार्य शपथ के आदेश दिए हैं. पुतिन ने एक डिक्री साइन की है. इसमें वैगनर लड़ाकों और अन्य प्राइवेट आर्मी को रूसी राज्य के प्रति निष्ठा की शपथ पर हस्ताक्षर करने का आदेश दिया गया है. 

वेस्टर्न मीडिया ने पुतिन पर साधा था निशाना

उधर, अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि विमान को जानबूझकर हमला कर नीचे गिराया गया. वेस्टर्न मीडिया में भी प्रिगोझिन की मौत के पीछे पुतिन का हाथ बताया गया है. सोशल मीडिया पर पुतिन का एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें पुतिन से इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आप माफ करने में सक्षम हैं? इस पर पुतिन कहते हैं, हां, लेकिन हर किसी को नहीं. इस पर उनसे पूछा जाता है कि आपके लिए किसे भूलना असंभव है. इस पर पुतिन कहते हैं, विश्वासघात को. हालांकि इन आरोपों से क्रेमलिन ने इनकार कर दिया और कहा कि ये पूरी तरह से झूठ है. 

CIA ने जताई थी प्रिगोझिन की हत्या की आशंका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि उन्हें उन रिपोर्टों पर आश्चर्य नहीं है, जिसमें वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत की बात कही जा रही है. उन्होंने इस घटना के पीछे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया. जानकारों का कहना है कि यह घटना पुतिन के लिए दूसरों को चेतावनी देने का एक तरीका हो सकती है जो उन्हें धोखा दे सकते हैं. या रूसी सेना को अपना समर्थन दिखाने का एक तरीका हो सकता है. 

Advertisement

कौन है प्रिगोझिन

येवगेनी प्रिगोझिन पुतिन के रसोइये के तौर पर जाने जाते थे. प्रिगोझिन का जन्म 1961 में लेनिनग्राड (सेंट पीट्सबर्ग) में हुआ था. प्रिगोझिन 20 साल की उम्र में ही मारपीट, डकैती और धोखाधड़ी समेत कई मामलों में वांछित हो गए. इसके बाद उन्हें 13 साल की सजा सुनाई गई. हालांकि, उन्हें 9 साल में ही रिहा कर दिया गया. 

पुतिन ने प्रिगोझिन के विद्रोह को 'गद्दारी' और 'पीठ में छुरा घोंपने' वाला बताया था. हालांकि, प्रिगोझिन ने दावा किया था कि वो यूक्रेन में युद्ध की कमान संभाल रहे कमांडरों का विरोध कर रहे हैं. ऐसा करके प्रिगोझिन ने खुद को 'देशभक्त' के तौर पर पेश करने की कोशिश की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement