Advertisement

मॉस्को में धमाका, रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की मौत, यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस ने ली जिम्मेदारी

यह धमाका मॉस्को में राष्ट्रपति भवन से महज सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. कहा जा रहा है कि धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था. इस संबंध में आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. 

इगोर किरिलोव इगोर किरिलोव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ इगोर किरिलोव की मॉस्को के एक धमाके में मौत हो गई है. वह राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी माने जाते थे. यह धमाका राष्ट्रपति भवन से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने दावा किया है कि उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इगोर किरिलोव अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे कि तभी पास ही पार्क एक स्कूटर में ब्लास्ट हो गया. इस घटना में इगोर किरिलोव के साथ-साथ उनके असिस्टेंट की भी मौत हो गई है. 

Advertisement

बता दें कि यह धमाका राष्ट्रपति भवन से महज सात किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. कहा जा रहा है कि धमाके के लिए 300 ग्राम टीएनटी का इस्तेमाल किया गया था. इस संबंध में आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. 

इसी साल अक्टूबर में ब्रिटेन ने इगोर पर बैन लगाते हुए उन पर यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की निगरानी का आरोप लगाया था. 

सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत का मलबा पड़ा हुआ है और खून से सने हुए दो शव मलबे के बीच पड़े हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है. 

कहा जा रहा है कि ये धमाका इतना तेज था कि इससे इमारत आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो गई. किरिलोव की मौत के बाद रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा है कि इस घटना को बेहद सोच-समझकर प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. उनकी हत्या का बदला लिया जाएगा.

Advertisement

एक सूत्र ने सीएनएन को बताया कि किरिलोव एक युद्ध अपराधी थे और यूक्रेन के टारगेट पर थे. उन्होंने यूक्रेनी सेना पर प्रतिबंधित केमिकल का इस्तेमाल करने के आदेश दिए थे. यह अंत है, उस शख्स ने जिसने यूक्रेनियों को मारा है. हालांकि, रूस ने इन आरोपों से इनकार किया है.

मालूम हो कि इगोर को अप्रैल 2017 में न्यूक्लियर फोर्सेज का प्रमुख बनाया गया था. वह इससे पहले देश के रेडिएशन, केमिकल और जैविक हथियारों जैसे डिपार्टमेंट के प्रमुख भी रह चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement