Advertisement

'US से अच्छे रिश्तों के लिए बैन हटाना जरूरी', द्विपक्षीय संबंधों के सवाल पर रूस का जवाब

अमेरिका और पश्चिमी देशों ने यूक्रेन युद्ध के कारण रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं जिन्हें शुरुआत से ही रूस अवैध बता रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने स्टेट डिपार्टमेंट और ट्रेजरी डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि वे उन प्रतिबंधों की सूची तैयार करें, जिन्हें हटाने पर चर्चा की जा सकती है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
aajtak.in
  • मॉस्को,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

रूस ने मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका के साथ संबंध सामान्य करने हैं, तो मॉस्को पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने होंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने यह बयान तब दिया जब उनसे एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछा गया, जिसमें दावा किया गया था कि अमेरिका रूस पर लगे कुछ प्रतिबंधों में राहत देने की योजना बना रहा है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मॉस्को से रिश्ते सुधारना और यूक्रेन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं.

Advertisement

पेस्कोव ने जवाब देते हुए कहा, 'अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हमें कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है, लेकिन हमारा रुख साफ है. हम इन प्रतिबंधों को अवैध मानते हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर हम द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने के बारे में बात कर रहे हैं तो इन तथाकथित प्रतिबंधों के बोझ से छुटकारा पाना जरूरी है.'

रूस पर लगे प्रतिबंध हटाने की तैयारी में अमेरिका

गौरतलब है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों ने यूक्रेन युद्ध के कारण रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं जिन्हें शुरुआत से ही रूस अवैध बता रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस ने स्टेट डिपार्टमेंट और ट्रेजरी डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि वे उन प्रतिबंधों की सूची तैयार करें, जिन्हें हटाने पर चर्चा की जा सकती है.

Advertisement

अमेरिका और रूस में होगी बातचीत

इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में अमेरिकी अधिकारी रूसी प्रतिनिधियों से बातचीत कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में रूस के अरबपतियों सहित रूसी कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद तत्काल प्रभाव से रोक दी है.

प्रतिबंध हटे तो घट सकती है तेल की कीमतें

रूस दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है और अगर इस पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध को हटा लिया गया तो इससे तेल की बढ़ती कीमतें रोकने में मदद मिल सकती है. पिछले साल क्रेमलिन ने बाइडेन सरकार के तहत दोनों देशों के रिश्तों को बेहद खराब बताया था. बाइडेन सरकार ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को सैन्य मदद दी थी जबकि रूस पर बेहद कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement