Advertisement

लताकिया से लौट रहा रूसी विमान गायब, सीरियाई हमले में तबाह होने की आशंका

अमेरिका और फ्रांस ने इस हमले पर बयान नहीं दिया है. वहीं दूसरी तरफ इज़रायल का कहना है कि वह विदेशी देशों की रिपोर्ट पर कोई जवाब नहीं देगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

रूस का एक विमान सीरिया के आस-पास अचानक गायब हो गया. इस विमान में कुल 14 सैनिक सवार थे. बीबीसी की खबर के अनुसार, सीरिया के डिफेंस ने ही इस विमान को गलती से मार गिराया है. हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

मंगलवार सुबह ही रूस की सेना ने कहा कि उसका एक विमान सीरिया के भूमध्यसागर तट के ऊपर लापता हो गया, इसमें 14 लोग सवार थे.

Advertisement

रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सोमवार को लताकिया से रूस के वायुसेना ठिकाने पर लौट रहा एक विमान तट से 35 किमी दूर रडार से गायब हो गया.

रूसी सेना ने कहा कि विमान उस दौरान लापता हुआ, जब इलाके में इजरायल के चार लड़ाकू विमान अपने लक्ष्यों पर हमले कर रहे थे. BBC के मुताबिक, सोमवार को रात लगभग 11 बजे संपर्क टूट गया था. सरकारी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, लताकिया में सीरियाई ठिकानों पर इजरायल के चार एफ-16 लड़ाकू विमानों के हमले के दौरान विमान रडार से गायब हो गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, "इसी समय रूस की वायु नियंत्रण रडार प्रणाली ने पता लगाया कि फ्रेंच फ्रिजेट ऑवेरेन से रॉकेट लॉन्च की गई है. बीबीसी के मुताबिक, विमान की खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement