Advertisement

'रूस से बातचीत के लिए तैयार हैं जेलेंस्की', ट्रंप के दावे को रूस ने बताया पॉजिटिव एप्रोच

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कई मौकों पर कहा है कि वह रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की का कहना है कि यह तभी संभव हो पाएगा जब कीव और उसके पश्चिमी सहयोगी एक आम बातचीत की स्थिति पर सहमत हों.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

रूस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के उस बयान को "सकारात्मक" बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह रूस के साथ तीन साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत की मेज पर आने को तैयार हैं.

दरअसल अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक पत्र भेजा है. ट्रंप ने कहा, "पत्र कहता है, टिकने वाली शांति के करीब पहुंचने के लिए यूक्रेन जल्द से जल्द समझौते की मेज पर आने को तैयार है. यूक्रेन के लोगों से ज्यादा शांति की चाहत किसी को नहीं है."

Advertisement

रूस को है इस बात का संदेह

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने AFP के एक सवाल के जवाब में मीडिया से कहा, "यह दृष्टिकोण आम तौर पर सकारात्मक है." क्रेमलिन बार-बार इस बात पर संदेह जताता रहा है कि जेलेंस्की उसके साथ बातचीत करेंगे. बुधवार को, पेसकोव ने ज़ेलेंस्की द्वारा पारित एक डिक्री का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने पुतिन के साथ सीधी बातचीत को खारिज किया था.

यह भी पढ़ें: बैकफुट पर आए जेलेंस्की... US से मिनरल्स डील की तैयारी में यूक्रेन, ट्रंप संसद में कर सकते हैं ऐलान

जेलेंस्की ने तब से कई मौकों पर कहा है कि वह पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा जब कीव और उसके पश्चिमी सहयोगी एक आम बातचीत की स्थिति पर सहमत हों.

मॉस्को ने 2019 में राष्ट्रपति के रूप में उनके चुनाव के बाद उनके पांच साल के कार्यकाल की समाप्ति का हवाला देते हुए ज़ेलेंस्की पर वैध नेता न होने का आरोप भी लगाया है. यूक्रेनी मार्शल लॉ के तहत, युद्ध के दौरान चुनाव प्रतिबंधित हैं. जेलेंस्की के प्रमुख यूरोपीय समर्थकों ने रूस के बड़े पैमाने पर आक्रामक होने के बीच मतदान के निलंबन का समर्थन किया है.

Advertisement

ट्रंप चाहते हैं यूक्रेन में हों चुनाव

हालांकि ट्रंप दावा किया है कि यूक्रेनी नेता घर में व्यापक रूप से अलोकप्रिय हैं और इसलिए वहां चुनाव कराए जाएं.ओवल ऑफिस में जेलेंस्की के साथ टकराव के बाद ट्रंप ने इस सप्ताह कीव को अमेरिकी सैन्य सहायता रोकने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने बंद कर दी सैन्य सहायता... क्या अब अकेले यूरोप के भरोसे लड़ाई जारी रख पाएगा यूक्रेन?

कीव और पूरे यूरोप में यह आशंका बढ़ रही है कि ट्रंप, यूक्रेन को मॉस्को के लिए काफी हद तक अनुकूल शांति समझौते को स्वीकार करने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में एक और छोटे से गांव पर कब्जा कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement