Advertisement

यूक्रेन के नीप्रो शहर में मिसाइल हमला, 13 घायल, मॉस्को ने दी प्रतिक्रिया

रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध अभी किसी परिणाम पर नहीं पहुंचा है. वहीं इधर यूक्रेन पर रूसी हमलों और तेजी आई है. बता दें कि यूक्रेन के नीप्रो शहर के पास शनिवार को एक दो मंजिला घर में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में 13 लोग घायल हो गए. इसके साथ ही मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हालांकि, बचाव दल ने कई लोगों को मलबे से निकाला है.

रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी है (फाइल फोटो) रूस-यूक्रेन में युद्ध जारी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

यूक्रेन के नीप्रो शहर में एक इमारत से विस्फोट की खबर सामने आई है. रिजनल गवर्नर और अन्य अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार (3 जून) को यूक्रेन के शहर नीप्रो के पास एक दो मंजिला घर में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट से 13 लोग घायल होने की सूचना है साथ ही कई अन्य निवासी लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर सेरही लिसाक ने लिखा है कि घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. निप्रो के ठीक उत्तर में एक कस्बे में आपातकालीन सेवाएं मौजूद थीं वह मौके पर पहुंची और बचाव दल ने मलबे के नीचे से एक व्यक्ति को निकाला था.

Advertisement

रूसी मिसाइल से विस्फोट के दावे
यूक्रेनी प्रेसिडेंशियल प्रेस सर्विस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में बचाव दल को एक टूटी-फूटी, सुलगती इमारत में काम करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया पर रिपोर्ट में कहा गया है कि एक रूसी मिसाइल की वजह से घर में यह विस्फोट हुआ है, इसके साथ ही पिधोरोदनेन्स्का समुदाय के रूप में चर्चित शहर में एक इमरजेंसी सर्विस बिल्डिंग को भी निशाना बनाया गया है. वहीं, यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों की ओर से मिसाइल हमले की कोई पुष्टि नहीं हुई है. 

मॉस्को ने किया हमले से इनकार
राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी टेलीग्राम पर लिखा, ' यह विस्फोट दो घरों के बीच हुआ है. 'दुर्भाग्य है कि विस्फोट के बाद लोग मलबे के नीचे दबे हैं. रूस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक आतंकवादी देश है. हालांकि, मॉस्को ने इस हमले से इनकार किया है. उसकी ओर से कहा गया है कि, रूसी सेना ने नागरिकों को टारगेट करते हुए हमला नहीं किया है. विस्फोट वाली जगह पर बचाव दल मलबा हटाने के कार्य में जुटे हैं. 

Advertisement

3 मई को क्रैमलिन पर अटैक आया था सामने
बता दें कि एक महीने पहले 3 मई को रूस में क्रेमलिन पर अटैक की खबरें आई थीं. रूस ने बयान जारी कर कहा था कि पुतिन की हत्या के प्रयास में क्रेमलिन पर रात में दो ड्रोन से हमले किए गए. रूस ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया था. रूस का कहना था कि उन्होंने यूक्रेन की ओर से किए गए दो ड्रोन को मार गिराया है. क्रेमलिन का कहना है कि नौ मई को विक्ट्री डे परेड से पहले हमले की कोशिश की गई है. पुतिन पर ड्रोन से हमले की कोशिश हुई. लेकिन पुतिन को इसमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हमें जवाबी कार्रवाई का अधिकार है. ड्रोन हमले के बावजूद नौ मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड तय समय पर होगी. इसके एक दिन बाद रूस ने यूक्रेन के प्रमुख शहरों को निशाना बनाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement