Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: टली नहीं है महाजंग... यूक्रेन के पास रूस ने उल्टे बढ़ा दी सेना... नई सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जंग अभी टली नहीं है. रूस भले ही सैनिकों की वापसी का दावा कर रहा है, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि यूक्रेन सीमा पर अब भी रूसी सैनिकों की भारी मौजूदगी है. इसी बीच अमेरिकी रक्षा सचिव एंटनी ब्लिंकेन का कहना है कि रूस और यूक्रेन में कभी भी जंग हो सकती है.

सैटेलाइट तस्वीरों में रूसी सैनिकों की मौजूदगी दिखी है. (फाइल फोटो-AP/PTI) सैटेलाइट तस्वीरों में रूसी सैनिकों की मौजूदगी दिखी है. (फाइल फोटो-AP/PTI)
अंकित कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • यूक्रेन सीमा पर अब भी रूसी सैनिक तैनात
  • अमेरिका ने कहा, 7000 सैनिक और बढ़े

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का खतरा अभी टला नहीं है. रूस ने दावा किया था कि उसकी सेना यूक्रेन सीमा से लौटने लगी है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं है. अमेरिका को भी रूस की बात का भरोसा नहीं है. अमेरिका का कहना है कि सेना वापसी तो दूर, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर 7 हजार सैनिकों की तैनाती और बढ़ा दी है. 

Advertisement

अमेरिकी रक्षा सचिव एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने कहा कि हमने सेना की वापसी होते नहीं देखी है. उन्होंने MSNBC से बात करते हुए कहा कि हमने सीमा की ओर आते सैनिकों को देखा है, दूर जाते हुए नहीं. इससे पहले रूस ने एक वीडियो जारी कर टैंक और सैन्य वाहनों के सीमा से लौटने का दावा किया था.

ये भी पढ़ें-- '20 मील दूर रूसी सेना...घर के ऊपर उड़ रहे हेलिकॉप्टर', Ukraine में फंसे स्टूडेंट्स ने बयां किया दर्द

सैटेलाइट तस्वीरों में देखें रूस की हरकतें...

1. अमेरिकी स्पेस फर्म Maxar Technologies की ओर से मिली सैटेलाइट तस्वीरों से भी इस बात का पता चलता है कि रूस ने यूक्रेन सीमा पर तैनाती कम नहीं हुई है. सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक, रूस ने बेलारूस-यूक्रेन सीमा से मात्र 6 किमी दूर स्थित प्रिपयात नदी पर एक पुल भी बना लिया है. इस पुल के बनने से रूस और यूक्रेन के बीच दूरी काफी कम हो गई.

Advertisement

2. बेलारूस में ज्याब्रोव्का (Zyabrovka) से रूसी सैनिक तो नहीं दिख रहे हैं, लेकिन 15 फरवरी की सैटेलाइट तस्वीरों में यहां लड़ाकू हेलीकॉप्टर की तैनाती दिख रही है. यहां हवाई क्षेत्र में कम से कम 18 लड़ाकू हेलीकॉप्टर मौजूद हैं. इनमें Mi-8 और Ka-52 शामिल हैं. ऐसा लग रहा है कि सैनिक यहां से चले गए हैं, लेकिन इस बात के सबूत नहीं हैं कि वो सीमा से दूर हट गए हैं.

3. अमेरिका ने गुरुवार को चेताया की सेना की वापसी के ऐलान के बावजूद रूस ने 7 हजार सैनिकों की तैनाती और कर दी है. इससे पहले ऐसा अनुमान लगाया गया था कि रूस ने यूक्रेन की पूर्व, उत्तर और दक्षिण में 1.50 लाख से ज्यादा सैनिक तैनात कर दिए हैं.

4. यूक्रेन सीमा के पास बेलारूस के ब्रेस्ट और ओसीपोविची में सैनिकों की तैनाती अब भी दिख रही है. जबकि रेचित्सा में मूवमेंट दिख रहा है. 16 फरवरी की सैटेलाइट तस्वीर में ब्रेस्ट के पास ब्रेस्टस्काई ट्रेनिंग एरिया में बख्तरबंद गाड़ियां और तोपखाने देखे गए. ब्रेस्ट रेलयार्ड में कुछ अतिरिक्त सैनिक भी देखे गए हैं.

5. अमेरिका और ब्रिटेन ने चिंता जाहिर की है कि रूसी सेना यूक्रेन की सीमा से दूर जाने की बजाय और पास आ रही है. बुधवार की सैटेलाइट तस्वीरों से भी पता चलता है कि सेना रेचित्सा से पश्चिम की ओर सेना आगे बढ़ रही है.

Advertisement

6. क्रिमिया की डोनुज्लेव झील (Donuzlav Lake) पर सेना और इक्विपमेंट्स की तैनाती दिख रही है.

7. 15 फरवरी की सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक, क्रिमिया में नोवूजेरनोये (Novoozernoye) इलाके में सेना और इक्विपमेंट्स देखे गए हैं. नोवूजेरनोये गैरिसन के पास तोपखाने और टेंट भी देखे गए हैं.

8. मैक्सार ने ओसीपोविची के पास फील्ड अस्पताल में सेना और मिलिट्री इक्विपमेंट्स की तैनाती के साथ-साथ वहां ट्रेनिंग एक्टिविटी भी देखी है.

9. ओपुक ट्रेनिंग एरिया में मिलिट्री इक्विपमेंट्स और सैनिक देखे गए हैं. काला सागर के तट के पास मिलिट्री डील भी तस्वीरों में कैद हुई है.

10. पश्चिमी क्रीमिया में येवपेतोरिया (Yevpatoria) रेलयार्ड के पास कई बख्तरबंद गाड़ियां देखी गई हैं.

कभी भी ट्रिगर दबा सकते हैं पुतिनः अमेरिकी रक्षा सचिव

अमेरिका के रक्षा सचिव एंटनी ब्लिंकेन ने एक टीवी इंटरव्यू में यूक्रेन और रूस के बीच कभी भी युद्ध होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वो (पुतिन) कभी भी ट्रिगर दबा सकते हैं. वो आज ऐसा कर सकते हैं, कल कर सकते हैं या अगले हफ्ते कर सकते हैं.

वहीं, विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमने रूसी सैनिकों में बढ़ोतरी ही देखी है, कमी नहीं. उन्होंने कहा कि ये रूस की चालबाजी है कि वो दिखाता कुछ है और करता कुछ है.

Advertisement

NATO के महासचिव जेन्स स्टोल्टनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने बुधवार को कहा कि रूस की ओर से तनाव कम होने के कोई संकेत नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा कि NATO देश मध्य और दक्षिण-पूर्वी यूरोप में छोटे बैटल ग्रुप बनाने पर विचार कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement