Advertisement

Russia-Ukraine Crises: यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों को देश लौटने की हिदायत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनातनी के बीच भारतीय दूतावस ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से अपील की है कि वे देश वापस लौट जाएं. जोर देकर कहा गया है कि अगर वहां पर रुकना जरूरी नहीं है, तो वापस आना ही सही विकल्प है.

यूक्रेन में प्रदर्शन करते भारतीय छात्र यूक्रेन में प्रदर्शन करते भारतीय छात्र
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • यूक्रेन में सक्रिय हो गया है भारतीय दूतवास
  • भारतीयों को यूक्रेन में ट्रैवल ना करने की हिदायत

रूस और यूक्रेन के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है. युद्ध के खतरे के बीच पूरी दुनिया में हलचल का माहौल देखने को मिल रहा है. अब यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों से भी अपील की गई है कि वे भारत वापस लौट जाएं. जिनका अभी यूक्रेन में रहना जरूरी नहीं है, उन्हें देश लौटने की हिदायत दी गई है. ये बयान भारतीय दूतावास की तरफ से जारी किया गया है.

Advertisement

भारतीय दूतावास ने जारी बयान में कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान स्थिति चिंताजनक है, ऐसे में वहां रह रहे भारतीय, खास तौर पर छात्र वापस आने पर विचार कर सकते हैं. ये भी कहा गया है कि अभी के लिए बिना जरूरत यूक्रेन में किसी भी तरह का ट्रैवल ना किया जाए. इसके अलावा जोर देकर कहा गया है कि वहां रह रहे भारतीय लगातार अपनी लोकेशन को लेकर दूतावास को जानकारी देते रहें जिससे जरूरत पड़ने पर उन तक सहायता पहुंचाई जा सके.

अब जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच भी युद्ध की संभावना काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. अमेरिका की तमाम चेतावनियों के बावजूद भी रूस ने अपना आक्रमक रवैया नहीं छोड़ा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति भी अंदेशा जाहिर कर चके हैं कि 24 घंटे के अंदर रूस उनके देश पर हमला कर सकता है.

Advertisement

वैसे अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यूक्रेन सीमा पर 1 लाख रूसी सैनिकों के तैनात होने की जानकारी दी थी, लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन सीमा पर रूस के 1 लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक डटे हुए हैं. इनमें से 1.12 लाख जवान सेना और 18 हजार जवान नौसेना और वायुसेना के हैं. अब अगर रूस ने तैयारी की है तो यूक्रेन भी जवाबी कार्रवाई के लिए संसाधन जुटाने में लग गया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेस्की रेजनीकोव ने ट्वीट कर बताया है कि अभी तक 1,500 टन की सैन्य सामग्री मिल गई है. इसमें हथियार, ग्रेनेड और गोला-बारूद जैसी सैन्य सामग्री शामिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement