Advertisement

Russia-Ukraine Crisis: कीव तक पहुंचे रूसी हेलीकॉप्टर, क्या ध्वस्त हो गया है यूक्रेन का 'सुरक्षा कवच'?

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन के शहर ओडेसा में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है. जानकारी के मुताबिक कीव की तरफ रूस की सेना तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में यह सभी देशों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर है.

रूस ने किया यूक्रेन पर हमला रूस ने किया यूक्रेन पर हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • यूक्रेन पर मंडरा रहे रूस के हेलीकॉप्टर
  • रूसी सेना के हमले से यूक्रेन में तबाही के मंजर

दुनिया भर से कोरोना का भयानक दौर अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ था कि विश्व युद्ध की आहट दिखने लगी है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है, दुनिया के तमाम देशों की अपील को दरकिनार करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया. रूसी सेना ने तबाही मचाना शुरू किया तो यूक्रेन का मंजर पूरी तरह से बदल गया. इसी बीच कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भारी हमले की खबर है. ऐसे में एक वीडियो भी सामने आ रहा है जो चिंता को बढ़ाने वाला है.

Advertisement

यूक्रेन से तबाही की तस्वीरों को देखकर जहां एक तरफ सभी देशों की चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है तो वहीं यह सवाल भी क्या जा रहा है कि जिस तरह से कीव के ऊपर रूसी हेलीकॉप्टर उड़ते हुए देखे जा रहे हैं ऐसे में क्या यूक्रेन का सुरक्षा सिस्टम ध्वस्त हो चुका है? सामने आये एक वीडयो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे यूक्रेन में तबाही की तस्वीरों के बीच कीव के आसमान में रूसी हेलीकॉप्टर उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
 


एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूस की तरफ से यूक्रेन पर अब तक जहां मिसाइल से हमला हो रहा था, लेकिन अब कीव पर रूसी हेलीकॉप्टर मंडरा रहे हैं. यह कहीं न कहीं यूक्रेन के सुरक्षा कवच के ध्वस्त हो जाने के भी साफ़ संकेत हैं. वहीं यूक्रेन के शहर ओडेसा में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है. बताया जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया है. जिसमें 18 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.

Advertisement

हालांकि इस बीच उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि रूस को अपनी सैन्य कार्रवाई रोकते हुए फौरन यूक्रेन से हट जाना चाहिए. रूस को अंतर्राष्ट्रीय नियमों को सम्मान करना चाहिए. रूस की नीयत दुनिया देख रही है, वो यूक्रेन पर अपनी ताकत का इस्तेमाल कर रहा है. नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई को अकारण और अनुचित हमला करार दिया. ऐसे में यह एक बड़े सवाल के तौर पर देखा जा रहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही यह जंग कहां पर जाकर रुकेगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement