Advertisement

Russia Ukraine Crisis: युद्ध के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री का दावा- फ्रांस हथियार देने को तैयार

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. अब फ्रांस ने यूक्रेन की मांग मान ली है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि फ्रांस की तरफ से उन्हें हथियार और सैन्य सामग्री दी जाएगी.

फ्रांस देगा यूक्रेन को हथियार और सैन्य सामग्री (सांकेतिक फोटो) फ्रांस देगा यूक्रेन को हथियार और सैन्य सामग्री (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जंग काफी तेज हो गई है. यूक्रेन लगातार सभी से अपील कर रहा है कि उसकी मदद की जाए. उसे हथियार दिए जाएं. अब फ्रांस ने यूक्रेन की मांग मान ली है. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा किया है कि फ्रांस की तरफ से उन्हें हथियार और सैन्य सामग्री दी जाएगी.

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि अभी मेरी फ्रांस से बात हुई है. फ्रांस ने इस बात पर सहमति जाहिर की है कि रूस को SWIFT से बैन करना होगा. इसके अलावा हमने मांग की है कि यूरोपीय संघ को रूस के खिलाफ पाबंदियों का तीसरा पैकेज भी जल्द जारी कर देना चाहिए. फ्रांस ने भी भरोसा दिया है कि वो हमे हथियार और दूसरी सैन्य सामग्री देने जा रहा है.

Advertisement

वैसे फ्रांस की तरफ से इस मदद का आश्वासन तब दिया गया है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश के नाम संबोधन में कहा था कि इस मुश्किल समय में सभी ने उनके देश को अकेला छोड़ दिया है. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें इस समय हथियार की जरूरत है. उनके मुताबिक वे देश छोड़कर नहीं जाने वाले हैं, वे यहां रहकर रूस का सामना करेंगे और जीतेंगे. उन्होंने नाटो देशों से भी अपील की थी कि इस मुश्किल समय में उनकी तुरंत मदद की जाए. अब उस संबोधन के बाद ही यूक्रेन के विदेश मंत्री दावा कर रहे हैं कि फ्रांस, यूक्रेन को हथियार सप्लाई कर सकता है.

अब जानकारी के लिए बता दें कि अभी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चरम पर पहुंच चुका है. बातचीत की बात जरूर कही गई है, लेकिन पुतिन ने जोर देकर कहा है कि वे यूक्रेन सरकार की जगह यूक्रेन की सेना से संवाद स्थापित करना चाहते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट इसे रूस की तख्तापलट वाली रणनीति मान रहे हैं जिसके तहत यूक्रेन में एक ऐसी सरकार का गठन किया जाए जो हमेशा रूस के प्रति वफादार रहे और उसके लिए कभी खतरा पैदा ना कर पाए.

Advertisement

लेकिन रूस की इस रणनीति के आगे यूक्रेन झुकने के मूड में नहीं है. राष्ट्रपति Zelensky साफ कर चुके हैं कि यूक्रेन की सेना रूस को मुंहतोड़ जवाब देगी. उनके मुताबिक पिछले तीन दिनों के अंदर रूस को भारी नुकसान दिया गया है और उनके सैनिक राजधानी कीव पर भी अपना कब्जा नहीं जमा पाए हैं. ऐसे में अभी ये युद्ध शांत नहीं होने वाला है और दोनों तरफ से हमले का दौर जारी रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement