Advertisement

Russia Ukraine Crisis: Ukraine की मदद के लिए आगे आया नीदरलैंड, भेजेगा 200 एयर डिफेंस रॉकेट्स

aajtak.in | कीव | 27 फरवरी 2022, 12:02 AM IST

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद वहां तबाही का मंजर पसरा हुआ है. जंग के तीसरे दिन भारी गोलीबारी जारी है. कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है.

Russia Ukraine Crisis Live: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हमें हथियार चाहिए, ना की सवारी. दरअसल, आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं. इन विमानों ने तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है. बताया जा रहा है कि ये विमान रेस्क्यू के लिए अमेरिका की ओर से भेजा गया था.  

रूस यूक्रेन जंग में क्लेम और काउंटर क्लेम किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाए हैं. इनमें 10 सैन्य अधिकारी हैं.  यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. 

वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है. 

11:48 PM (3 वर्ष पहले)

रूस पर सख्त प्रतिबंध तीसरा विश्व युद्ध- बाइडेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस के खिलाफ बड़े पैमाने पर लगाए गए प्रतिबंध तीसरा विश्व युद्ध हैं.

10:37 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटेन के प्रिंस विलियम बोले- हम यूक्रेन के साथ

Posted by :- Bikesh Tiwari

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने कहा है कि हम यूक्रेन के साथ हैं.

10:35 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन को रॉकेट लॉन्चर देगा जर्मनी

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीदरलैंड के बाद अब जर्मनी ने भी यूक्रेन की सैन्य सहायता को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक जर्मनी ने यूक्रेन को रॉकेट लॉन्चर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

9:59 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन को 200 एयर डिफेंस रॉकेट्स देगा नीदरलैंड

Posted by :- Bikesh Tiwari

नीदरलैंड ने युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन को अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 एयर डिफेंस रॉकेट्स देने का ऐलान किया है. नीदरलैंड सरकारप की ओर से शनिवार को देश की संसद में इस बात की जानकारी दी गई है.

Advertisement
9:24 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी रक्षा मंत्रालय का सेना को आदेश- तेज करें हमले

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूसी रक्षा मंत्रालय ने सेना से यूक्रेन पर हर तरफ से हमले तेज करने को कहा है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से सेना को दिए गए आदेश में ये भी कहा गया है कि रिहायशी इलाकों को निशाना न बनाया जाए.

9:13 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेनी सेना को जर्मनी ने दिए हेलमेट

Posted by :- Bikesh Tiwari

जर्मनी ने युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन की सेना को पांच हजार हेलमेट भेजे हैं. सेना के एक प्रवक्ता ने जर्मनी की ओर से यूक्रेनी सेना के लिए हेलमेट भेजे जाने की जानकारी दी है.

9:09 PM (3 वर्ष पहले)

ब्रिटिश पीएम ने नीदरलैंड से की बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने नीदरलैंड सरकार से बात करने की जानकारी देते हुए कहा है कि हम यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ एकजुट हैं. हमने रूस को स्विफ्ट से बाहर करने और रूस के खिलाफ तात्कालिक कदमों को लेकर भी चर्चा की है. उन्होंने रक्षा उपकरणों की यूक्रेन को आपूर्ति के लिए भी धन्यवाद दिया है.

9:03 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में यूक्रेनियन दूतावास के बाहर जलाए गए दीपक

Posted by :- Bikesh Tiwari

नई दिल्ली में यूक्रेन के दूतावास के बाहर दीपक जलाए गए. दीपक जलाकर यूक्रेनियन दूतावास ने शांति की अपील की है.

7:36 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के हालात पर एस जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री से की बात

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के हालात को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री से बात की है.

Advertisement
7:34 PM (3 वर्ष पहले)

काला सागर में टर्की ने रोका रूसी युद्धपोत का रास्ता

Posted by :- Bikesh Tiwari

टर्की ने काला सागर में रूसी युद्धपोत का रास्ता रोक दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसके लिए टर्की का धन्यवाद किया है. जेलेंस्की ने टर्की के राष्ट्रपति से बात की है और सैन्य के साथ ही मानवीय सहायता के लिए आभार प्रकट किया.

7:29 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से भारत लाए जा रहे छात्रों को रिसीव करेंगे पीयूष गोयल

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन से वापस ला जा रहे भारतीय छात्रों को मुंबई एयपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रिसीव करेंगे. पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी यूक्रेन से वापस लाए जा रहे छात्रों को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगी.

6:41 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने की भारत के रुख की तारीफ

Posted by :- Bikesh Tiwari

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर मतदान में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था. अब रूस ने भारत के रुख की तारीफ की है.

6:34 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से मांगी मदद

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. जेलेंस्की ने पीएम मोदी को रूस की कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी है. जेलेंस्की ने ये अपील की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत हमारा राजनीतिक समर्थन करे. जेलेंस्की ने पीएम मोदी को बताया कि इस समय रूस के एक लाख से अधिक सैनिक हमारी जमीन पर हैं.

6:22 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने पोलैंड और चेक रिपब्लिक के लिए बंद किए अपने एयर स्पेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस ने पोलैंड और चेक रिपब्लिक के लिए अपने एयर स्पेस बंद करने का ऐलान कर दिया है. रूस ने चेक रिपब्लिक के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. रूस ने ये कदम पोलैंड और चेक रिपब्लिक की ओर से एयर स्पेस बंद किए जाने के कदम के बाद उठाया है.

Advertisement
5:49 PM (3 वर्ष पहले)

कीव की बिल्डिंग पर मिसाइल हमले में जान का नुकसान नहीं- यूक्रेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

शनिवार की सुबह कीव में एक बिल्डिंग पर रूसी मिसाइल के हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. यूक्रन सरकार के एडवाइजर ने ये दावा किया है.

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

रूस से युद्ध के बीच 1.2 लाख यूक्रेनियों ने छोड़ा देश, UN एजेंसी की रिपोर्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन से आम नागरिकों के पलायन का सिलसिला जारी है. संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक अब तक 1 लाख 20 हजार यूक्रेनी नागरिक देश छोड़कर जा चुके हैं.

5:31 PM (3 वर्ष पहले)

कीव में कर्फ्यू और कड़ा, मेयर बोले- तोड़ने वाले दुश्मन समझे जाएंगे

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू और कड़ा कर दिया गया है. कीव के मेयर ने कहा है कि कर्फ्यू तोड़ने वाले दुश्मन समझे जाएंगे. कीव में शाम 5 से सुबह 8 बजे तक सख्त कर्फ्यू लागू रहेगा.

5:31 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- पकड़े 4 रूसी सैनिक

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन ने चार रूसी सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने पकड़े गए रूसी सैनिकों की तस्वीर भी जारी की है.

4:45 PM (3 वर्ष पहले)

कीव से अब 30 किलोमीटर दूर रूसी सेना- ब्रिटेन

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि रूसी सेना यूक्रेनी राजधानी के और करीब पहुंच गई है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि रूसी सेना अब कीव से महज 30 किलोमीटर दूर है. रूस की सेना कीव की तरफ बढ़ रही है.

Advertisement
4:26 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के शहरों को नहीं बना रहे निशाना- रूसी रक्षा मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि वे यूक्रेन के शहरों को निशाना नहीं बना रहे हैं.

4:25 PM (3 वर्ष पहले)

रूस के आक्रमण की निगरानी कर रहा इंटरनेशनल कोर्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन पर रूस के हमले की बीच इंटरनेशनल कोर्ट ने कहा है कि वह इसकी निगरानी कर रहा है. मानवता के खिलाफ अपराध पर रूस के खिलाफ केस चल सकता है.

4:13 PM (3 वर्ष पहले)

देश छोड़ पोलैंड पहुंचे एक लाख यूक्रेनी

Posted by :- Bikesh Tiwari

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच नागरिकों का पलायन भी जारी है. आधिकारियों के मुताबिक करीब एक लाख यूक्रेनी नागरिक देश छोड़कर पोलैंड जा चुके हैं.

3:42 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूसी हमले में 3 बच्चों समेत 198 नागरिकों की मौत

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूक्रेन में रूस के हमले में 198 नागरिकों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन सरकार का दावा है कि मारे गए आम नागरिकों में तीन बच्चों की भी मौत हो गई है.

3:31 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने में मदद कर रहा पोलैंड- राजदूत

Posted by :- Bikesh Tiwari

भारत में पोलैंड के राजदूत ने कहा है कि यूक्रेन रूस की आक्रामक कार्रवाई ने हमारे नागरिकों के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि जो भारतीय यूक्रेन से निकल रहे हैं, हम उनकी मदद कर रहे हैं.

Advertisement
2:59 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी सरकार ने छात्रों को रिसीव करने के लिए बनाई टीम

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन से आने वाले छात्रों को रिसीव करने के लिए यूपी सरकार ने तीन अधिकारियों की टीम बनाई है. दिल्ली एयरपोर्ट से इन छात्रों को रिसीव किया जाएगा, फिर उनके जिले तक पहुंचाने की जिम्मेदारी टीम की होगी. 

2:30 PM (3 वर्ष पहले)

राजधानी कीव में हमले की तस्वीरें

Posted by :- Tirupati Srivastava

 

2:07 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई के लिए पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान

Posted by :- Tirupati Srivastava

एयर इंडिया की पहली फ्लाइट ने मुंबई के लिए बुखारेस्ट से उड़ान भर दी है. रात करीब 9 बजे तक ये फ्लाइट पहुंचेगी. 

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में फंसे छात्र बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन में फंसे छात्र रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे. 

1:03 PM (3 वर्ष पहले)

जंग के बीच बाइडेन ने खोला खजाना

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन-रूस में जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना खजाना खोल दिया है. बाइडेन ने 350 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूक्रेन में 'लंबे' युद्ध के लिए दुनिया को 'तैयार' रहना चाहिए.  

Advertisement
12:24 PM (3 वर्ष पहले)

धमाके के बाद इमारत की हालत

Posted by :- Tirupati Srivastava
12:22 PM (3 वर्ष पहले)

कीव एयरपोर्ट के पास बहुत बड़ा धमाका

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने हमला तेज कर दिया है. कीव एयरपोर्ट के पास बहुत बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इससे पहले आज कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए थे. अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है. 

12:11 PM (3 वर्ष पहले)

एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट ने बुखारेस्ट के लिए भरी उड़ान

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन में फंसे भारतीय को लाने के लिए एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट दिल्ली से बुखारेस्ट (रोमानिया) के लिए उड़ान भर चुकी है. सुबह वाली पहली फ्लाइट रोमानिया पहुंच चुकी है.  

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

IAF अपने विमान तैनात नहीं करेगा

Posted by :- Tirupati Srivastava

रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच IAF यूके में Cobra Warrior 2022 Exercise के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करेगा. IAF को इस अभ्यास के लिए 5 LCA तेजस विमान भेजने थे.

12:00 PM (3 वर्ष पहले)

घबराने की ज़रुरत नहीं, एडवाइजरी का पालन करें: केंद्रीय मंत्री

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यूक्रेन में छात्रों से उनके माता-पिताओं से और विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर से कॉल प्राप्त हो रही है. विदेश मंत्रालय लगातार आवश्यक व्यवस्था कर रहा है. किसी को घबराने की ज़रुरत नहीं है. छात्र दूतावास के संपर्क में रहें और एडवाइजरी का पालन करें.  

Advertisement
11:56 AM (3 वर्ष पहले)

Ukraine embassy जलाई गई मोमबत्ती

Posted by :- Tirupati Srivastava

के बाहर देश के शहीदों के लिए मोमबत्ती जलाई गई. साथ ही stoprussianaggression नाम से पर्चे भी लगाए गए.

11:26 AM (3 वर्ष पहले)

कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने किए दो धमाके

Posted by :- Tirupati Srivastava

जंग के तीसरे दिन रूस ने बमबारी तेज कर दी है. कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है. 

11:21 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के Kharkiv में एयर अलर्ट

Posted by :- Tirupati Srivastava

यूक्रेन के Kharkiv में एयर अलर्ट जारी किया गया है. थोड़ी देर पहले बॉर्डर एरिया में तीन अमेरिकी विमान देखे गए थे. 

11:14 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका के ऑफर को जेलेंस्की ने ठुकराया

Posted by :- Tirupati Srivastava

रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हमें हथियार चाहिए ना की सवारी. दरअसल, आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं. इन विमानों ने तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है. बताया जा रहा है कि ये विमान रेस्क्यू के लिए अमेरिका की ओर से भेजा गया था.  

10:27 AM (3 वर्ष पहले)

पश्चिमी यूक्रेन पर बनाया गया हेल्प डेस्क

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन से लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए पश्चिम यूक्रेन के पास इगवार बॉर्डर के पास हंगरी सरकार ने हेल्प डेस्क बनाया है. यहां से यूरोप में प्रवेश करने के लिए लोगों को यूरोपियन यूनियन के कागजात दिखाने पड़ेंगे. 

Advertisement
10:24 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन बॉर्डर के पास 3 अमेरिकी विमान

Posted by :- Panna Lal

यूक्रेन और रूस के बीच जारी टेंशन के बीच कम से कम तीन अमेरिकी विमान को यूक्रेन बॉर्डर के पास रोमानिया एयरस्पेस में देखा है. ये तीनों जहाज 3 घंटे से उड़ान भर रहे हैं. इनमें से एक विमान खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहा है. जबकि 2 मिड एयर रिफ्यूलिंग टैंकर हैं. 

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

'यूक्रेन के 137 जवान मारे गए, रूस का आंकड़ा 1000 तक'

Posted by :- Panna Lal

रूस यूक्रेन जंग में क्लेम और काउंटर क्लेम किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाए हैं. इनमें 10 सैन्य अधिकारी हैं.  यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. 

वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है. 

9:03 AM (3 वर्ष पहले)

बुल्गारिया ने रूस के लिए बंद किया अपना एयर स्पेस 

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन पर हमला करना रूस को भारी पड़ता जा रहा है. क्योंकि दुनियाभर के देश इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बुल्गारिया ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस (Airspace) को बंद कर दिया है. हालांकि इससे पहले अमेरिका ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री समेत कई लोगों की संपत्ति फ्रीज करने का फैसला ले लिया है. 
 

8:45 AM (3 वर्ष पहले)

कीव में जबरदस्त गोलीबारी

Posted by :- Panna Lal

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का आज तीसरा जारी है. यूक्रेन में अभी अभी सुबह हो रही है. लेकिन सुबह जगते ही वहां के लोगों का खौफ से सामना हुआ है. वहां इस वक्त भीषण गोलीबारी हो रही है. कीव के आसमान में फाइटर प्लेन की गर्जना सुनाई पड़ रही है. अभी वहां सूरज की रोशनी पूरी तरह नहीं आई है. सड़कों पर सन्नाटा है. लेकिन गोलियां की आवाज साफ सुनाई दे रही है. लोग घरों में दुबके हुए हैं, कुछ लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है और मौका मिलते ही सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. 

8:13 AM (3 वर्ष पहले)

आज Air India के 4 विमानों से यूक्रेन में फंसे भारतीयों की होगी वतन वापसी

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन में फंसे इंडियंस को वहां से निकालने के लिए भारतीय सरकार एक्टिव मोड में है. लिहाजा शनिवार को तड़के यूक्रेन के बुखारेस्ट के लिए मुंबई से एक प्लाइट ने उड़ान भरी. इससे उन लोगों को युद्ध के भयावह हालातों के बीच से निकालकर भारत लाया जाएगा. बता दें कि वहां फंसे लोग लगातार भारत की सरकार से इस बात की गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें यहां से तुरंत निकाला जाए. बता दें कि एयर इंडिया की ओर से शनिवार को 4 फ्लाइटें भेजे जाने का ऐलान किया गया था. इसके तहत दिल्ली से बुखारेस्ट (रोमानिया) के लिए 2 फ्लाइट, एक फ्लाइट दिल्ली से हंगरी के लिए उड़ान भरेगी. जबकि एक फ्लाइट मुंबई से उड़ान भर चुकी है.

 

Advertisement
7:20 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा, 60 रूसी सैनिक मार गिराए

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन ने अब रूसी मिलिट्री प्लेन मार गिराने के बाद दूसरा दावा किया है, यूक्रेन की सेना की ओर से कहा गया है कि हमले के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को कीव में 60 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं, कीव से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण में Vasylkiv में रूसी सैनिक घुस गए थे. यूक्रेन ने इन सैनिकों को तोड़फोड़ करने वाले तत्वों की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि Vasylkiv में रूसी सैनिकों से भिड़ंत हुई. यूक्रेन का दावा है कि 37 हजार लोगों के शहर Vasylkiv में रूसी पैराट्रूपर्स ने हमला किया. इसमें यूक्रेन की सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया है. 

7:13 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस के जंगी जहाज को मार गिराया

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस के बीच जंग जारी है. जहां यूक्रेन ने रूस का एक जंगी जहाज मार गिराने का दावा किया है. साथ ही कहा गया है कि इसमें भारी संख्या मे रूसी सैनिक तैनात थे. हालांकि इस बात की रूस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है कि यूक्रेन ने उसके किसी विमान को ध्वस्त किया है.

6:43 AM (3 वर्ष पहले)

UN चीफ बोले, अब बैरकों में लौटे रूसी सेना

Posted by :- Hemant Pathak

यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से उपजे हालात की वजह से इसका असर पूरे विश्व पर पड़ रहा है. इसी बीच UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रूसी सैनिकों को अब अपने बैरकों में लौट जाना चाहिए.

 

 

5:02 AM (3 वर्ष पहले)

आज रात कीव को 'दहलाने' की कोशिश करेगा रूस- यूक्रेन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि रूस आज राजधानी कीव पर हमला कर सकता है. रूस की सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस आज राजधानी कीव को दहलाने की कोशिश करेगा. 

3:37 AM (3 वर्ष पहले)

कनाडा ने किया रूस पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. ट्रूडो ने कहा, वह रूस को स्विफ्ट बैंकिंग प्रणाली से रोकने का समर्थन करते हैं. 
 

Advertisement
2:05 AM (3 वर्ष पहले)

भारतीयों को निकालने के लिए एअर इंडिया बुखारेस्ट भेजेगा उड़ानें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

Air India यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दो उड़ानें बुखारेस्ट भेजेगा. 

2:02 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बाइडेन और बेनेट से की बात

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की. जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने की अपील की. जेलेंस्की ने इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट से भी बातचीत की. जेलेंस्की ने बेनेट से रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता की अपील की है. 

2:02 AM (3 वर्ष पहले)

EU और ब्रिटेन ने लगाए रूस पर प्रतिबंध

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इसी बीच, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस के खिलाफ लंबे समय तक प्रभाव डालने वाले नए प्रतिबंधों का ऐलान किया. यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा, EU ने यूरोपीय संघ में रूसी संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. उधर, ब्रिटेन ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर संपत्ति-फ्रीज प्रतिबंध लगाया है.