Russia Ukraine Crisis Live: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हमें हथियार चाहिए, ना की सवारी. दरअसल, आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं. इन विमानों ने तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है. बताया जा रहा है कि ये विमान रेस्क्यू के लिए अमेरिका की ओर से भेजा गया था.
रूस यूक्रेन जंग में क्लेम और काउंटर क्लेम किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाए हैं. इनमें 10 सैन्य अधिकारी हैं. यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है.
वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस के खिलाफ बड़े पैमाने पर लगाए गए प्रतिबंध तीसरा विश्व युद्ध हैं.
ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने कहा है कि हम यूक्रेन के साथ हैं.
नीदरलैंड के बाद अब जर्मनी ने भी यूक्रेन की सैन्य सहायता को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक जर्मनी ने यूक्रेन को रॉकेट लॉन्चर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
नीदरलैंड ने युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन को अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 200 एयर डिफेंस रॉकेट्स देने का ऐलान किया है. नीदरलैंड सरकारप की ओर से शनिवार को देश की संसद में इस बात की जानकारी दी गई है.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने सेना से यूक्रेन पर हर तरफ से हमले तेज करने को कहा है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से सेना को दिए गए आदेश में ये भी कहा गया है कि रिहायशी इलाकों को निशाना न बनाया जाए.
जर्मनी ने युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन की सेना को पांच हजार हेलमेट भेजे हैं. सेना के एक प्रवक्ता ने जर्मनी की ओर से यूक्रेनी सेना के लिए हेलमेट भेजे जाने की जानकारी दी है.
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने नीदरलैंड सरकार से बात करने की जानकारी देते हुए कहा है कि हम यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ एकजुट हैं. हमने रूस को स्विफ्ट से बाहर करने और रूस के खिलाफ तात्कालिक कदमों को लेकर भी चर्चा की है. उन्होंने रक्षा उपकरणों की यूक्रेन को आपूर्ति के लिए भी धन्यवाद दिया है.
नई दिल्ली में यूक्रेन के दूतावास के बाहर दीपक जलाए गए. दीपक जलाकर यूक्रेनियन दूतावास ने शांति की अपील की है.
यूक्रेन के हालात को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी के विदेश मंत्री से बात की है.
टर्की ने काला सागर में रूसी युद्धपोत का रास्ता रोक दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसके लिए टर्की का धन्यवाद किया है. जेलेंस्की ने टर्की के राष्ट्रपति से बात की है और सैन्य के साथ ही मानवीय सहायता के लिए आभार प्रकट किया.
यूक्रेन से वापस ला जा रहे भारतीय छात्रों को मुंबई एयपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रिसीव करेंगे. पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी यूक्रेन से वापस लाए जा रहे छात्रों को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव पर मतदान में भारत ने हिस्सा नहीं लिया था. अब रूस ने भारत के रुख की तारीफ की है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है. जेलेंस्की ने पीएम मोदी को रूस की कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी है. जेलेंस्की ने ये अपील की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत हमारा राजनीतिक समर्थन करे. जेलेंस्की ने पीएम मोदी को बताया कि इस समय रूस के एक लाख से अधिक सैनिक हमारी जमीन पर हैं.
रूस ने पोलैंड और चेक रिपब्लिक के लिए अपने एयर स्पेस बंद करने का ऐलान कर दिया है. रूस ने चेक रिपब्लिक के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. रूस ने ये कदम पोलैंड और चेक रिपब्लिक की ओर से एयर स्पेस बंद किए जाने के कदम के बाद उठाया है.
शनिवार की सुबह कीव में एक बिल्डिंग पर रूसी मिसाइल के हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. यूक्रन सरकार के एडवाइजर ने ये दावा किया है.
रूस के साथ जारी युद्ध के बीच यूक्रेन से आम नागरिकों के पलायन का सिलसिला जारी है. संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी के मुताबिक अब तक 1 लाख 20 हजार यूक्रेनी नागरिक देश छोड़कर जा चुके हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू और कड़ा कर दिया गया है. कीव के मेयर ने कहा है कि कर्फ्यू तोड़ने वाले दुश्मन समझे जाएंगे. कीव में शाम 5 से सुबह 8 बजे तक सख्त कर्फ्यू लागू रहेगा.
यूक्रेन ने चार रूसी सैनिकों को पकड़ने का दावा किया है. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने पकड़े गए रूसी सैनिकों की तस्वीर भी जारी की है.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि रूसी सेना यूक्रेनी राजधानी के और करीब पहुंच गई है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने कहा है कि रूसी सेना अब कीव से महज 30 किलोमीटर दूर है. रूस की सेना कीव की तरफ बढ़ रही है.
यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध के बीच रूस के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि वे यूक्रेन के शहरों को निशाना नहीं बना रहे हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले की बीच इंटरनेशनल कोर्ट ने कहा है कि वह इसकी निगरानी कर रहा है. मानवता के खिलाफ अपराध पर रूस के खिलाफ केस चल सकता है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच नागरिकों का पलायन भी जारी है. आधिकारियों के मुताबिक करीब एक लाख यूक्रेनी नागरिक देश छोड़कर पोलैंड जा चुके हैं.
यूक्रेन में रूस के हमले में 198 नागरिकों की मौत हो चुकी है. यूक्रेन सरकार का दावा है कि मारे गए आम नागरिकों में तीन बच्चों की भी मौत हो गई है.
भारत में पोलैंड के राजदूत ने कहा है कि यूक्रेन रूस की आक्रामक कार्रवाई ने हमारे नागरिकों के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी कर दी है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि जो भारतीय यूक्रेन से निकल रहे हैं, हम उनकी मदद कर रहे हैं.
यूक्रेन से आने वाले छात्रों को रिसीव करने के लिए यूपी सरकार ने तीन अधिकारियों की टीम बनाई है. दिल्ली एयरपोर्ट से इन छात्रों को रिसीव किया जाएगा, फिर उनके जिले तक पहुंचाने की जिम्मेदारी टीम की होगी.
एयर इंडिया की पहली फ्लाइट ने मुंबई के लिए बुखारेस्ट से उड़ान भर दी है. रात करीब 9 बजे तक ये फ्लाइट पहुंचेगी.
यूक्रेन में फंसे छात्र रोमानिया के बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंचे.
यूक्रेन-रूस में जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना खजाना खोल दिया है. बाइडेन ने 350 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि यूक्रेन में 'लंबे' युद्ध के लिए दुनिया को 'तैयार' रहना चाहिए.
यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने हमला तेज कर दिया है. कीव एयरपोर्ट के पास बहुत बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इससे पहले आज कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए थे. अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है.
यूक्रेन में फंसे भारतीय को लाने के लिए एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट दिल्ली से बुखारेस्ट (रोमानिया) के लिए उड़ान भर चुकी है. सुबह वाली पहली फ्लाइट रोमानिया पहुंच चुकी है.
रूस-यूक्रेन संघर्ष के बीच IAF यूके में Cobra Warrior 2022 Exercise के लिए अपने विमान को तैनात नहीं करेगा. IAF को इस अभ्यास के लिए 5 LCA तेजस विमान भेजने थे.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यूक्रेन में छात्रों से उनके माता-पिताओं से और विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर से कॉल प्राप्त हो रही है. विदेश मंत्रालय लगातार आवश्यक व्यवस्था कर रहा है. किसी को घबराने की ज़रुरत नहीं है. छात्र दूतावास के संपर्क में रहें और एडवाइजरी का पालन करें.
के बाहर देश के शहीदों के लिए मोमबत्ती जलाई गई. साथ ही stoprussianaggression नाम से पर्चे भी लगाए गए.
जंग के तीसरे दिन रूस ने बमबारी तेज कर दी है. कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि खारकीव एयरपोर्ट पर भी रूस हमला कर सकता है.
यूक्रेन के Kharkiv में एयर अलर्ट जारी किया गया है. थोड़ी देर पहले बॉर्डर एरिया में तीन अमेरिकी विमान देखे गए थे.
रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकरा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि हमें हथियार चाहिए ना की सवारी. दरअसल, आज अमेरिकी वायुसेना के तीन विमान रोमानिया हवाई क्षेत्र उड़ाने भरते देखे गए हैं. इन विमानों ने तीन घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरी है. इसमें एक पोलैंड हवाई क्षेत्र में ईंधन भरने वाला विमान है. बताया जा रहा है कि ये विमान रेस्क्यू के लिए अमेरिका की ओर से भेजा गया था.
यूक्रेन से लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए पश्चिम यूक्रेन के पास इगवार बॉर्डर के पास हंगरी सरकार ने हेल्प डेस्क बनाया है. यहां से यूरोप में प्रवेश करने के लिए लोगों को यूरोपियन यूनियन के कागजात दिखाने पड़ेंगे.
यूक्रेन और रूस के बीच जारी टेंशन के बीच कम से कम तीन अमेरिकी विमान को यूक्रेन बॉर्डर के पास रोमानिया एयरस्पेस में देखा है. ये तीनों जहाज 3 घंटे से उड़ान भर रहे हैं. इनमें से एक विमान खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहा है. जबकि 2 मिड एयर रिफ्यूलिंग टैंकर हैं.
रूस यूक्रेन जंग में क्लेम और काउंटर क्लेम किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 हीरोज ने जान गंवाए हैं. इनमें 10 सैन्य अधिकारी हैं. यूक्रेन की सेना का दावा है कि उन्होंने 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है.
वहीं रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है. इधर यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है.
यूक्रेन पर हमला करना रूस को भारी पड़ता जा रहा है. क्योंकि दुनियाभर के देश इसका विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बुल्गारिया ने भी रूसी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस (Airspace) को बंद कर दिया है. हालांकि इससे पहले अमेरिका ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन और विदेश मंत्री समेत कई लोगों की संपत्ति फ्रीज करने का फैसला ले लिया है.
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का आज तीसरा जारी है. यूक्रेन में अभी अभी सुबह हो रही है. लेकिन सुबह जगते ही वहां के लोगों का खौफ से सामना हुआ है. वहां इस वक्त भीषण गोलीबारी हो रही है. कीव के आसमान में फाइटर प्लेन की गर्जना सुनाई पड़ रही है. अभी वहां सूरज की रोशनी पूरी तरह नहीं आई है. सड़कों पर सन्नाटा है. लेकिन गोलियां की आवाज साफ सुनाई दे रही है. लोग घरों में दुबके हुए हैं, कुछ लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है और मौका मिलते ही सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं.
यूक्रेन में फंसे इंडियंस को वहां से निकालने के लिए भारतीय सरकार एक्टिव मोड में है. लिहाजा शनिवार को तड़के यूक्रेन के बुखारेस्ट के लिए मुंबई से एक प्लाइट ने उड़ान भरी. इससे उन लोगों को युद्ध के भयावह हालातों के बीच से निकालकर भारत लाया जाएगा. बता दें कि वहां फंसे लोग लगातार भारत की सरकार से इस बात की गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें यहां से तुरंत निकाला जाए. बता दें कि एयर इंडिया की ओर से शनिवार को 4 फ्लाइटें भेजे जाने का ऐलान किया गया था. इसके तहत दिल्ली से बुखारेस्ट (रोमानिया) के लिए 2 फ्लाइट, एक फ्लाइट दिल्ली से हंगरी के लिए उड़ान भरेगी. जबकि एक फ्लाइट मुंबई से उड़ान भर चुकी है.
यूक्रेन ने अब रूसी मिलिट्री प्लेन मार गिराने के बाद दूसरा दावा किया है, यूक्रेन की सेना की ओर से कहा गया है कि हमले के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को कीव में 60 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं, कीव से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण में Vasylkiv में रूसी सैनिक घुस गए थे. यूक्रेन ने इन सैनिकों को तोड़फोड़ करने वाले तत्वों की संज्ञा दी. साथ ही कहा कि Vasylkiv में रूसी सैनिकों से भिड़ंत हुई. यूक्रेन का दावा है कि 37 हजार लोगों के शहर Vasylkiv में रूसी पैराट्रूपर्स ने हमला किया. इसमें यूक्रेन की सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
यूक्रेन-रूस के बीच जंग जारी है. जहां यूक्रेन ने रूस का एक जंगी जहाज मार गिराने का दावा किया है. साथ ही कहा गया है कि इसमें भारी संख्या मे रूसी सैनिक तैनात थे. हालांकि इस बात की रूस की ओर से पुष्टि नहीं की गई है कि यूक्रेन ने उसके किसी विमान को ध्वस्त किया है.
यूक्रेन-रूस युद्ध की वजह से उपजे हालात की वजह से इसका असर पूरे विश्व पर पड़ रहा है. इसी बीच UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि रूसी सैनिकों को अब अपने बैरकों में लौट जाना चाहिए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि रूस आज राजधानी कीव पर हमला कर सकता है. रूस की सेना कीव की ओर लगातार बढ़ रही है. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस आज राजधानी कीव को दहलाने की कोशिश करेगा.
कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है. ट्रूडो ने कहा, वह रूस को स्विफ्ट बैंकिंग प्रणाली से रोकने का समर्थन करते हैं.
Air India यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दो उड़ानें बुखारेस्ट भेजेगा.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की. जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने की अपील की. जेलेंस्की ने इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट से भी बातचीत की. जेलेंस्की ने बेनेट से रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता की अपील की है.
इसी बीच, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस के खिलाफ लंबे समय तक प्रभाव डालने वाले नए प्रतिबंधों का ऐलान किया. यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा, EU ने यूरोपीय संघ में रूसी संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. उधर, ब्रिटेन ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर संपत्ति-फ्रीज प्रतिबंध लगाया है.