Advertisement

वीडियो कॉल पर जिनपिंग को बाइडेन की चेतावनी, यूक्रेन वॉर में अच्छा नहीं होगा रूस को समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉल पर करीब दो घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति को रूस के समर्थन पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दे डाली. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अन्य अहम मुद्दों पर भी बातचीत हुई.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. -फाइल फोटो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. -फाइल फोटो
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • बाइडेन ने कहा- जैविक हथियारों के बारे में झूठ फैला रहा रूस
  • चीनी राष्ट्रपति ने उठाया ताइवान का मुद्दा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वीडियो कॉल पर बात की. बातचीत के दौरान बाइडेन ने जिनपिंग से कहा कि अगर चीन के समर्थन के बाद रूस यूक्रेन के शहरों पर आक्रमण करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक चली बातचीत यूक्रेन में रूस के हमले पर केंद्रीत रही. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, व्हाइट हाउस प्रशासन के एक सीनियर अफसर ने बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन पर रूस की ओर से बिना कारण और अन्यायपूर्ण आक्रमण पर चर्चा की. साथ ही अमेरिका-चीन संबंधों और अंतर्राष्ट्रीय संकट पर भी बातचीत हुई.

बाइडेन ने कहा- जैविक हथियारों के बारे में झूठ फैला रहा रूस

बातचीत के दौरान बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि रूस यूक्रेन में जैविक हथियारों के बारे में गलत जानकारी फैला रहा है. उन्होंने कहा कि रूस की ओर से यूक्रेन में क्रूर कार्रवाई जारी है. ऐसे में चीन की ओर से रूस को प्रत्यक्ष समर्थन देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, जो न केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के चीन के संबंधों बल्कि दुनिया पर गलत प्रभाव डालेगा. 

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि बाइडेन ने जिनपिंग के साथ चर्चा की कि यूक्रेन में हालात इस मुकाम तक आखिर पहुंचा कैसे. बाइडेन ने यूक्रेन की ताजा स्थिति के आकलन और यूक्रेन संकट पर समाधान के लिए अपने समर्थन के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के गलत कार्यों और उनके गलत अनुमानों के बारे में भी चर्चा की. साथ ही बाइडेन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों की एकता, नाटो पर चर्चा की. साथ ही रूस के आक्रमण की निंदा और यूक्रेन का समर्थन किया. 

Advertisement

चीनी राष्ट्रपति ने उठाया ताइवान का मुद्दा

व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, बातचीत के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान का मुद्दा उठाया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोहराया कि संयुक्त राज्य अमेरिका एक चीन नीति के लिए प्रतिबद्ध है और ताइवान संबंध अधिनियम, तीन संयुक्त विज्ञप्ति और छह आश्वासनों द्वारा निर्देशित है. उन्होंने ताइवान में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement